Headlines

MP के डिंडौरी में पिकअप पलटी, 14 की मौत:20 घायल; टर्निंग पर अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में गिरा वाहन

डिंडौरी में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। वाहन में 35 लोग सवार थे। हादसा शहपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच है। इनमें सात लोग अम्हाई देवरी के हैं। दो पोंडी और एक-एक शव धमनी व सजनिया ले जाए गए हैं।

पुलिस ने पिकअप ड्राइवर अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है। पिकअप अजमेर की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पिकअप अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव गई थी। लौटते समय एक टर्निंग पर पिकअप पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि वाहन का बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो चुका था। पिकअप वाहन माल ढोने के काम आता है। इससे सवारी ढोने की अनुमति नहीं होती है।

बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा, वैधानिक कार्रवाई जारी है।

पिकअप में 35 लोग सवार थे। 20 घायलों का शहपुरा में इलाज चल रहा है। घायल पलाना बाई ने बताया कि हादसा कैसे हुआ ये तो पता नहीं, लेकिन गाड़ी में बहुत लोग सवार थे।

कलेक्टर बोले- ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया था
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे जबलपुर रेफर किया है। ड्राइवर अजमेर की बेटी के परिवार में कार्यक्रम था। सभी लोग वहीं से लौट रहे थे। ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं था। इस लोडिंग गाड़ी का बीमा और फिटनेस भी नहीं था। इस गंभीर लापरवाही पर परिवहन विभाग से बात कर रहे हैं।

मंत्री बोले- जहां हादसा हुआ, वहां टर्न बहुत ज्यादा
डिंडौरी हादसे पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि जांच कराई जा रही है। जबलपुर में उन्होंने कहा, ‘जहां हादसा हुआ, वहां मार्ग पर टर्न बहुत ज्यादा है। दोबारा ऐसी घटना न हो, सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024