Headlines

अखिलेश यादव ने समन का जवाब लिखित में भेजा:बोले- सभी जानते हैं कौन भेजवा रहा है; भाजपा अब मनोज पांडेय को डिप्टी सीएम बना दे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज CBI के सामने पेश नहीं हुए। CBI ने 5 साल पुराने अवैध खनन केस में उन्हें दिल्ली में बतौर गवाह पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, उन्होंने लिखित में CBI को जवाब भेज दिया है। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि समन कौन भेजवा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2019 के बाद यानी पिछले 5 सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई? मैं समझता हूं कि जब चुनाव आएगा, तब नोटिस भी आएगा। भाजपा इस समय सबसे ज्यादा कमजोर है। वह घबराई हुई है।

चलिए, अब आपको अखिलेश की 3 बड़ी बातें पढ़वाते हैं…

अखिलेश ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर क्वेश्चन पेपर लीक कराया है।

1- भाजपा को मनोज पांडेय को डिप्टी सीएम बना देना चाहिए
अखिलेश यादव तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को मनोज पांडेय को डिप्टी सीएम बना देना चाहिए। बीजेपी तो एक्सचेंज के थीम पर चलती है। दिनेश शर्मा हटे तो कोई और आया। अब इनकी बारी है।

2- सरकार ने जानबूझकर क्वेश्चन पेपर लीक कराया
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस सरकार ने दावा किया है कि 60 लाख बच्चों की परीक्षा नौकरी देंगे। उसने जानबूझकर क्वेश्चन पेपर लीक कराया है। सरकार की नीयत ठीक नहीं है। नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। आरक्षण देना पड़ेगा तो PDA मजबूत होगा।

3- आप विधायकों को पैकेज दे सकते हैं…मगर जनता को नहीं
अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर इसलिए लाई गई है कि सरकार PDA परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहती है। आप विधायकों को पैकेज दे सकते हैं। मगर जनता को पैकेज नहीं दे सकते हैं। हमने किसी को नहीं रोका दर्शन करने मत जाओ। वह लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

अब पढ़िए वह मामला जिसमें अखिलेश को नोटिस भेजा गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024