Headlines

प्रधानमंत्री बोले- जनता ने दिया अबकी बार 400 पार नारा:कहा- मोदी की गारंटी पर देश का विश्वास भाव-विभोर करने वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। जनता का ये विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के लिए 17 हजार 500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी शुभारंभ किया। साथ ही साइबर तहसील परियोजना की भी शुरुआत की।

ये कार्यक्रम एमपी के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हुआ। मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया गया है। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और BJP पदाधिकारी मौजूद रहे।

भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें..

देश की जनता ने दिया अबकी बार 400 पार का नारा: पीएम मोदी ने कहा- आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है। अबकी बार 400 पार । पहली बार ऐसा हुआ है, जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा बीजेपी ने नहीं, बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है।

मोदी की गारंटी पर विश्वास भाव-विभोर करने वाला: पीएम ने कहा- मोदी की गारंटी पर देश का इतना विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। मोदी ने कहा- हमारे लिए ये सिर्फ तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य है, ऐसा नहीं है। हम तीसरी बार में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतर रहे हैं।

10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए: मोदी बोले- बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के जो काम हुए हैं। उससे गरीब परिवारों की आय बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। यानी बीजेपी सरकार सही दिखा में काम कर रही है।

10 सालों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत बढ़ी: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत बढ़ी है। उन्होंने कहा- आज विश्व के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं। इसका सीधा लाभ निवेश और पर्यटन में होता है। जब लोग भारत आएंगे तो एमपी आना तो स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है।

गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी: मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। एमपी का युवा चाहता है कि एमपी देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक बने। मैं एमपी के नौजवानों को कहूंगा कि आपके लिए बीजेपी सरकार नए अवसर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं।

पीएम मोदी ने डिंडौरी हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले डिंडौरी में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा- मैं डिंडौरी सड़क हादसे पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। जो लोग घायल है, उनके उपचार की व्यवस्था सरकार कर रही है। दुख की इस घड़ी में मैं मध्यप्रदेश के साथ हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मिनट टु मिनट अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024