Headlines

महादेव सट्‌टा ऐप का मेन ऑपरेटर भोपाल में गिरफ्तार:आज ला सकते हैं रायपुर; ED ने जब्त की हवाला ऑपरेटर की 580 करोड़ की संपत्ति

महादेव सट्‌टा ऐप मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने दुबई के हवाला ऑपरेटर की 580 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इसमें 3.64 करोड़ कैश और कीमती सामान शामिल है। जांच के दौरान ED को छत्तीसगढ़ के अफसरों और नेताओं के कथित रूप से शामिल होने का भी पता चला है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, महादेव सट्‌टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल में गिरफ्तार कर लिया गया है। संभवत: उसे आज रायपुर ED को सौंपा जा सकता है। ED को जांच के दौरान तलरेजा और रतनलाल जैन के शुभम सोनी के साथ करोड़ों के ट्रांसजेक्शन मिला था। शुभम सोनी अभी फरार है।

भोपाल में गिरफ्तार हुआ महादेव सट्‌टा ऐप का मेन ऑपरेटर आरोपी गिरीश तलरेजा।

पैनल ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद तलरेजा तक पहुंची ED

दरअसल, दो सप्ताह पहले ED ने भिलाई से 25 साल के नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया था। वैशाली नगर का रहने वाला नीतीश दीवान महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर के साथ ऐप के पैनल ऑपरेशन का काम करता था और 2 साल तक दुबई में रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी निशानदेही पर ही टीम तलरेजा तक पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024