पूर्व मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी चकमा का कैंसर से दो साल की लंबी जंग के बाद निधन हो गया है, वह 28 वर्ष की थीं। सर्जरी के बावजूद स्तन कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद उनकी मृत्यु हो गई। रिंकी चकमा ने 2017 में मिस इंडिया पेजेंट में ‘ब्यूटी विद ए पर्पज’ अवॉर्ड जीता था, जिसमें मानुषी छिल्लर ने खिताब जीता था।