Headlines

हिमाचल में फिर बड़ी हलचल:कैबिनेट बैठक छोड़ विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री-विधायक; अब कल होगी मंत्रिमंडल मीटिंग

हिमाचल प्रदेश में फिर हलचल बढ़ी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्री कैबिनेट मीटिंग को छोड़कर विधानसभा पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो अयोग्य घोषित किए गए विधायक को लेकर चर्चा की जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू और मंत्री कैबिनेट मीटिंग के लिए सचिवालय पहुंच गए थे। अचानक कैबिनेट को स्थगित कर सभी विधानसभा गए हैं। अब कैबिनेट मीटिंग कल होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

देश में लोकसभा चुनाव की वजह से कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इस डर से कांग्रेस सरकार ने 2024-25 के बजट भाषण में जो घोषणाएं की है, उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है।

इसमें कंप्यूटर टीचर व SMC टीचर पॉलिसी, JOA-IT के रिजल्ट निकालने को लेकर भी कोई निर्णय संभव है, क्योंकि बागी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा ने भी JOA-IT के रिजल्ट में देरी का मसला कई बार उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024