Headlines

MP में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री:मुरैना में कहा, BJP-RSS नफरत, डर फैला रहे; हमारी सरकार बनने पर किसानों को MSP देंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है। शनिवार को वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे। उनकी ये यात्रा एमपी में 5 दिन रहेगी।

मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत, हिंसा और डर फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अलग-अलग तरह के अन्याय हो रहे हैं। इसलिए हमने अपनी इस यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को लीगल एमएसपी दी जाएगी। राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में जाति जनगणना की बात कही।

सभा के मंच पर राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को यात्रा का ध्वज सौंपा। मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024