बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को मंच से CM नीतीश ने ऐसी बात कही कि पीएम नरेंद्र मोदी ठहाके मारकर हंस पड़े। नीतीश ने मोदी की तरफ देखकर कहा- ‘आप यहां पधारे हैं, यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। आप पहले आए थे, पर इधर हम गायब हो गए थे, लेकिन अब हम आपके साथ हैं।’
नीतीश ने आगे कहा कि हम आपको आश्वस्त करते हैं कि ‘अब हम इधर-उधर होने वाले नहीं है। हम अब आपके साथ ही रहेंगे। इसलिए बिहार में जितने भी काम हैं वह तेजी से हो जाएं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 महीने के बाद बिहार दौरे पर आए हैं। नीतीश पहले गया में एयरपोर्ट पर मोदी को रिसीव करने पहुंचे। फिर उनके साथ औरंगाबाद की सभा में पहुंचे। पीएम मोदी को मंच पर फूल माला पहनाई गई। इस दौरान सीएम नीतीश भी उन्हें माला पहना रहे थे, लेकिन पीएम ने उनका हाथ पकड़कर अपने साथ माला के अंदर खड़ा किया।