Headlines

तंबाकू कंपनी पर रेड…12.50 करोड़ की 5 रोलेक्स घड़ियां मिलीं:हीरे जड़े हैं; हर एक की कीमत ढाई करोड़; कल मिली थीं 100 करोड़ की कारें

कानपुर में आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफिस पर छापा मारा है। कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का आज यानी 2 मार्च को तीसरा दिन है।

तीसरे दिन कंपनी के मालिक केके मिश्रा के दिल्ली स्थित कोठी से रोलेक्स की 5 घड़ियां मिली हैं। इनमें हीरे जड़े हैं। इनकी कीमत साढ़े 12 करोड़ आंकी गई है। यानी हर एक घड़ी की कीमत ढाई करोड़ है। इसके साथ ही 7 करोड़ के कैश और जेवर भी मिले हैं। कानपुर, दिल्ली, मुंबई से लेकर विदेशों में अरबों की संपत्ति के डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं।

2.50 करोड़ की कीमत वाली हीरा जड़ित घड़ी।

सेहत का हवाला देकर पूछताछ से बचने की कोशिश
आयकर टीम ने दिल्ली स्थित कोठी पर कंपनी के मालिक केके मिश्रा से पूछताछ भी की। मगर उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर पूछताछ से बचने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने हार्ट सर्जरी कराई है। डॉक्टर ने विशेष ऐहतियात बरतने की चेतावनी दी है। इसके चलते उनसे पूछताछ और इस पूरी इन्वेस्टिगेशन से दूर रखा जाए। आईटी की टीम ने उनके बेटे शिवम मिश्रा से भी पूछताछ की है।

तंबाकू कंपनी ने सिर्फ 20 से 25 करोड़ का कारोबार दिखाया है। इस पर अफसरों ने केके मिश्रा से पूछा कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ है, तो फिर 100 करोड़ की कारें उनके घर में कहां से आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024