इंडियन नेवी 6 मार्च को कोच्चि में INS गरुड़ में नए MH 60R सीहॉक (ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री वर्जन) हेलीकॉप्टर को शामिल करेगी। भारत सरकार ने फरवरी 2020 में फोर्थ जनरेशन के 24 MH 60R हेलीकॉप्टर के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उनमें से छह को अब तक भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है। यह हेलिकॉप्टर टॉरपीडो, मिसाइल दागने में भी सक्षम है।