Headlines

राममंदिर का मुख्य शिखर 300 दिन में तैयार होगा:161 फीट ऊंचे शिखर पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी; 1500 वर्कर लगे, परकोटा भी बनेगा

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के मुख्य शिखर और एक अन्य शिखर को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इन दोनों शिखर को बनाने का काम दिसंबर-2024 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। यानी ये शिखर 300 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे। मंदिर का मुख्य शिखर 161 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है। इस पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। बता दें कि राम मंदिर में कुल 5 शिखर होंगे। इनमें 3 शिखर प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयार हो चुके हैं।

मानसून आने से पहले परकोटा बनकर तैयार होगा
यात्रियों को बरसात और धूप से बचाने के लिए परकोटा बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। परकोटा मानसून आने से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से श्रद्धालुओं को बरसात और धूप से राहत मिलेगी।

इसके अलावा राम जन्मभूमि के पश्चिमी छोर पर टेढ़ी बाजार से लेकर अशर्फी भवन और विभीषण कुंड होकर डाकखाना तक के रोड को 15 मीटर और चौड़ा किया जाएगा। इसकी नपाई शुरू हो गई है। यह रोड श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चौड़ी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024