आगरा में मेट्रो दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोलकाता से इसका वर्चुअली इनॉगरेशन किया। इस दौरान आगरा में सीएम योगी मौजूद रहे।सीएम ने मेट्रो से 7 मिनट तक सफर भी किया। वो ताजमहल स्टेशन से ताज ईस्ट गेट तक गए।
फिलहाल, फर्स्ट फेज में अभी 6 किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी। इसके बीच में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन शामिल हैं।
मेट्रो 90 KM की स्पीड से चलेगी। स्टेशन के अंदर AI से निगरानी की जाएगी। अगर कोई भी शख्स 20 मिनट स्टेशन के अंदर रुका तो अलार्म बजने लगेगा। अभी ट्रेन का मिनिमम किराया 10 रुपए है, जबकि मैक्सिमम 20 रुपए है।
पीएम ने आगरा मेट्रो का 7 दिसंबर, 2020 को दिल्ली से वर्चुअली शिलान्यास किया था। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 39 महीने में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के फर्स्ट फेज का काम पूरा किया है।