Headlines

कांग्रेस के बागी राणा बोले-हिमाचल सरकार चंद दिन की मेहमान:CM सुक्खू-हाईकमान की नालायकी से आया संकट; विधायक रवि ने कहा- विधानसभा में CMO का दखल

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी MLA राजेंद्र राणा ने दावा किया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार चंद दिनों की मेहमान है। बहुत जल्दी ये सरकार गिर जाएगी। राणा ने कहा कि हिमाचल का मौजूदा सियासी संकट BJP के कारण नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस हाईकमान की नालायकी के चलते आया है।

हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट के कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जिस तरह की हरकतें मुख्यमंत्री और हाईकमान ने कर दी हैं, उसके बाद अब कांग्रेस में वापसी संभव नहीं बची। कांग्रेस के विधायक और प्रदेशाध्यक्ष 14 महीने तक सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला और केसी वेणुगोपाल को हिमाचल के हालात बताते रहे लेकिन हाईकमान पर असर नहीं पड़ा। इसी तरह के रवैये के चलते आज देश-प्रदेश से कांग्रेस खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है।

अब नेतृत्व परिवर्तन का आश्वासन मिला तो भी विश्वास नहीं
राणा ने कहा कि अब यदि कांग्रेस हाईकमान नेतृत्व परिवर्तन का आश्वासन दे भी देता है तो उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। इसी तरह के आश्वासन 14 महीने से मिलते आए हैं।

राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के कुछ अधिकारी आजकल अति-उत्साह में काम रह हैं। ऐसे अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि सत्ता परमानेंट नहीं होती। इसलिए अफसरों को नियमों की परिधि में रहकर काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024