हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होगा। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) तैयारियां पूरी कर चुकी है। मैच देखने के लिए दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमियों के धर्मशाला पहुंच रहे हैं और इसकी वजह से मंदी से गुजर रहे टूरिज्म कारोबार को पंख लगने शुरू हो गए हैं। टूरिस्ट के लिहाज से मार्च का महीना ऑफ सीजन में आता है, लेकिन टेस्ट मैच के कारण धर्मशाला के होटल्स में बुकिंग बढ़ गई है।
दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट्स के टिकट भी 5 गुना तक महंगे हो गए हैं। इस रूट पर सामान्यत: एयर टिकट 3,700 रुपए से साढ़े 13 हजार रुपए में मिल जाती है, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर 6 मार्च को दिल्ली-धर्मशाला के बीच इंडिगो एयरलाइन की टिकट का रेट 19 हज़ार 974 रुपए दिखाया जा रहा है। धर्मशाला से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में टिकट 35 हज़ार 938 रुपए का है। 7 मार्च से 31 मार्च तक इस रूट पर एयर टिकट औसतन 18 हजार रुपए के आसपास दिख रहे हैं।