हरियाणा की राजनीति में आज खेला का दिन है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा और निर्दलीय विधायकों की मीटिंग बुलाई है। यही नहीं दिल्ली में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे पद से इस्तीफा दे दें। इसके बाद सीएम विधायकों के साथ राजभवन जाएंगे। खबर है कि भाजपा की तैयारी यह है कि जननायक जनता पार्टी को गठबंधन से बाहर कर दिया जाए और निर्दलियों के साथ सरकार बना ली जाए।
भाजपा की बुलाई इस मीटिंग में गोपाल कांडा समेत सभी निर्दलीय पहुंचे हैं। इस मीटिंग में अर्जुन मुंडा और तरुण चुग भी रहेंगे। चर्चा है कि मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाया जा सकता है। इसके बाद पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किसी नए नेता का चुनाव होने की संभावना है।