बिहार में नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई। बीजेपी के 12 और जेडीयू कोटे से 9 मंत्री बने। बीजेपी ने अपने कोटे ने 6 नए मंत्री बनाए हैं, जबकि जेडीयू से सभी पुराने चेहरे शामिल किए गए हैं। केवल संजय झा (राज्यसभा गए) की जगह महेश्वर हजारी को मंत्री बनाया गया है।
अब सरकार में सीएम समेत कुल 30 मंत्री हो गए हैं। इनमें से बीजेपी 15, जेडीयू के 13, हम पार्टी और निर्दलीय कोटे से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं। यह 2020 में जब एनडीए सरकार बनी थी, तब भी यही फॉर्मूला था।