Headlines

दिल्ली शराब घोटाले केस में BRS नेता कविता गिरफ्तार:ED ने हैदराबाद में 8 घंटे की रेड के बाद कार्रवाई की; जांच एजेंसी दिल्ली ले जाएगी

दिल्ली शराब घोटाले मामले में​​ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता को शुक्रवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है।जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रही है।

इससे पहले ED ने शुक्रवार सुबह 11 बजे BRS नेता कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी शुरू की थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें पहले हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया।

पहले से बुक कर लिया था कविता का दिल्ली का टिकट
BRS नेता पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद कविता को ED दिल्ली लेकर जा रही है। टीम ने हमें बताया था कि कविता को 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाएंगे। कविता की गिरफ्तारी का फैसला पहले ही कर लिया गया था। टिकट बुक भी कर दी गई थी।

पिता केसीआर को कविता के घर में जाने से रोका

कविता के घर ED की कार्रवाई की जानकारी मिलते केसीआर उनके घर पर पहुंचे, लेकिन अफसरों और CRPF ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। KCR ने जांच अधिकारी से सवाल पूछा कि कविता को बिना ट्रांजिट वारंट के कैसे गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि ​​​​​​अधिकारियों ने SC में कविता को गिरफ्तार नहीं करने की बात कही थी और अब गिरफ्तार कर रही है। आपके अधिकारियों को कोर्ट में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। केसीआर का दावा है कि अधिकारी जानबूझकर शुक्रवार को आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024