Headlines

CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 237 पिटीशन:याचिकाकर्ता बोले- एक बार नागरिकता दे दी तो बदलना मुश्किल होगा; 19 मार्च को सुनवाई

केंद्र सरकार ने CAA लागू होने का नोटिफिकेशन 11 मार्च को जारी किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (15 मार्च) को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2024 पर रोक लगाने की मांग वाली 237 याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसे 19 मार्च को लिस्ट किया है। CAA के खिलाफ दायर याचिकाओं में से 4 में कानून पर रोक लगाने की मांग की गई है।

याचिका लगाने वालों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), असम के कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने आवेदन दायर किए हैं।

केंद्र सरकार ने CAA लागू होने का नोटिफिकेशन 11 मार्च को जारी किया था। इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024