लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे पर हैं। आज (16 मार्च) को उनकी पहली रैली तेलंगाना के नगरकुर्नूल में है। पीएम ने यहां लोगों से कहा कि तेलंगाना के लोग BRS के खिलाफ गुस्से से भरे हुए हैं। लोगों ने मोदी को फिर से लाने का फैसला सुना दिया है।
पीएम ने कहा कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार।
तेलंगाना में रैली के बाद पीएम मोदी कर्नाटक जाएंगे। यहां पर कलबुर्गी में भी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। PM मोदी बीते कुछ महीनों से लगातार दक्षिण भारतीय राज्यों का दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को भी पीएम तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना के दौरे पर थे। यहां उन्होंने रैली और रोड शो किए थे।
पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें…
1. कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को हराने की कोशिश की थी: पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों की पार्टी है जिन्होंने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी। ये लोग ST समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव में हराना चाहते थे। कांग्रेस उप-मुख्यमंत्री जो SC समाज से आते हैं, उनका कैसे अपमान हो रहा है ये भी आपने देखा है। तेलंगाना के लोगों ने उन तस्वीरों को देखा है जिसमें कांग्रेस के नेता ऊपर बैठते हैं और SC समुदाय के नेता को जमीन पर बिठाया जाता है।
2. तेलंगाना के गरीबों के लिए एक करोड़ बैंक अकाउंट खोले: पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने तेलंगाना के गरीबों के लिए एक करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं। एक करोड़ 50 हजार से ज्यादा लोगों का बीमा किया गया है। छोटे 67 लाख से ज्यादा उद्यमियों को मुद्रा लोन का लाभ मिला है। तेलंगाना के 80 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना में हेल्थ इंश्योरेंस मिला है।
3. मोदी को अपने परिवार के लिए बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी: पीएम ने कहा कि मोदी को आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी है। मोदी का तो परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं और न ही मोदी को कुर्सी पर बैठकर सत्ता सुख भोगना है।
4. 7 दशकों में कांग्रेस ने देश को झूठ-लूट के अलावा कुछ नहीं दिया: पीएम ने कहा कि सात दशकों में कांग्रेस ने में देश को झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC-ST-OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया।
5. 10 साल में तेलंगाना कांग्रेस और BRS के बीच पिसता रहा: पीएम ने कहा कि तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। यह NDA और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 सालों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा BRS का था। कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है।
18 मार्च को कोयंबटूर में PM के रोड शो को मद्रास HC की मंजूरी
अपने चुनावी दौरे के तहत PM मोदी 18 मार्च को तमिलनाडु के कोयंबटूर भी जाएंगे। यहां उनका 4 किमी का रोड शो होना है। 14 मार्च को कोयंबटूर के भाजपा जिला अध्यक्ष जे रमेश कुमार ने पुलिस से रोड शो के लिए अनुमति मांगी थी। 15 मार्च की सुबह कानून व्यवस्था संबंधी चिंता और परीक्षा के आयोजन का हवाला देकर रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद रमेश ने मद्रास HC का रुख किया था। कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कुछ शर्तों के साथ PM मोदी के रोड शो को मंजूरी देने का निर्देश दिया है। वहीं, पुलिस का कहना था कि दूसरे राजनीतिक दलों को भी इसी तरह से अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। इसलिए इस मामले में किसी भी पक्ष को निशाना बनाने का सवाल ही नहीं है।
PM ने कहा- इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है