Headlines

गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानी छात्रों से मारपीट:हॉस्टल में नमाज पढ़ने पर हुआ विवाद, आरोप- भीड़ ने पीटा और तोड़फोड़ की

गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानी छात्रों 

गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में खड़े टू व्हीलर्स में भी हमलावरों ने तोड़फोड़ की।

अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात हॉस्टल में रहने वाले अफगानी और अन्य छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया। गमछा पहने और जयश्रीराम का नारा लगाती भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों को पीटा। हॉस्टल में पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। इसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है।

पिटाई का मामला यूनिवर्सिटी हॉस्टल के A ब्लॉक में 16 मार्च की रात का है। अफगानी छात्रों ने आरोप लगाया कि रमजान की रात वे A ब्लॉक में तरावीह (नमाज) पढ़ रहे थे। इस दौरान B ब्लॉक से आए तीन छात्रों ने आकर इसका विरोध किया।

उन्होंने बताया कि उनके जाने के बाद करीब 200 लोगों की भीड़ पहुंच गई और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए हमला शुरू कर दिया। इनमें से कुछ ने हॉस्टल के कमरों में पथराव किया। कुछ हॉस्टल में घुस आए और लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाजे, म्यूजिक सिस्टम तोड़ दिया। बाहर खड़े टू-व्हीलर्स में भी तोड़फोड़ की गई।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना के बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इससे पहले उन्होंने DG और CP को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

घटना की तस्वीरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024