Headlines

सत्येंद्र जैन फिर तिहाड़ पहुंचे, 10 महीने बेल पर थे:सुप्रीम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर तुरंत सरेंडर करने का आदेश दिया था

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर करने जाते दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार 18 मार्च को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। जैन 26 मई 2023 से मेडिकल बेल पर थे।

सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने जैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए तुरंत सरेंडर करने का आदेश दिया।

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने सत्येंद्र और सह-आरोपी अंकुश जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी।

25 सितंबर को कोर्ट ने सत्येंद्र की अंतरिम जमानत को 9 अक्टूबर तक बढ़ाया था। पिछली सुनवाई में कहा गया था कि उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी जरूरी काम के चलते कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे। ऐसे में कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत बढ़ा दी थी।

ED ने सत्येंद्र जैन को दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। ED ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे जुड़ी 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की है।

केस में सिसोदिया और संजय सिंह भी हुए गिरफ्तार, केजरीवाल को भी 9 समन
दिल्ली शराब नीति घोटाले में सत्येंद्र जैन के बाद ED ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ED 9 बार मामले में पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। केजरीवाल अभी तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए है। इसे लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भी सुनवाई हुई। हालांकि, कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024