Headlines

क्या NDA से अलग होंगे पशुपति पारस? RJD ने दिया 3 सीटों का ऑफर

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 17 पर बीजेपी जबकि 16 पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोजपा के खाते में 5 सीटें आई हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी HAM एक-एक सीट पर मैदान में उतरेगी. एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग के ऐलान में पशुपति कुमार पारस का नाम शामिल नहीं था.

सूत्रों के मुताबिक, पशुपति कुमार पारस बीजेपी के फैसले से नाराज हो गए हैं. एनडीए में सीट नहीं मिलने के बाद चर्चा है कि आरजेडी ने उन्हें तीन सीटों का ऑफर दे दिया है. पशुपति कुमार पारस मोदी सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में अब एनडीए में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पशुपति कुमार पारस इस बार से भी नाराज हैं कि सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बीजेपी ने किसी बड़े नेता ने बात नहीं की. दूसरी ओर चिराग पासवान से अमित शाह और जेपी नड्डा की बात हुई. पशुपति पारस आज अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक और अगले कदम के लिए विचार करेंगे.

कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे के फैसलों के बारे में बताएंगे पारस

सूत्र बता रहे हैं कि पारस कल यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने अगले फैसलों का ऐलान करेंगे. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि वो मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट नहीं मिलने के बाद पारस आरजेडी के संपर्क में हैं. आरजेडी ने उन्हें हाजीपुर समेत तीन सीटों का ऑफर दिया है. आरजेडी ने मुकेश सहनी को कटिहार सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है.

हाजीपुर की सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे पारस

दरअसल, 2020 में रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा दो हिस्सों में बट गई. एक तरफ चिराग पासवान हैं तो दूसरी ओर उनके चाचा पशुपति पारस हैं. पारस वर्तमान में बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. हाजीपुर वही सीट हैं जहां से रामविलास पासवान चुनाव लड़ते थे. उनके निधन के बाद चिराग पासवान कई बार हाजीपुर सीट से मैदान में उतरने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. दूसरी ओर पशुपति पारस यह सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही पारस ने कहा था कि वो हाजीपुर की सीट नहीं छोड़ेंगे.

चिराग बोले- मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा

अब बीजेपी ने उनको झटका देते हुए बिहार की एक भी सीट उनको नहीं दी. बीजेपी ने चिराग पासवान को पांच सीट दे दी है. इसमें हाजीपुर की सीट भी शामिल है. अब देखना है कि चिराग पासवान हाजीपुर से मैदान में उतरते हैं या फिर कोई दूसरी सीट चुनते हैं. एनडीए की ओर से सीटों पर फाइनल मोहर लगने के बाद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. चिराग ने कहा है कि हाजीपुर की सीट मुझे मिल रही है तो कहीं न कहीं मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024