Headlines

WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए आया अब तक का सबसे धांसू फीचर

WhatsApp आजकल कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है। बीते कुछ दिनों में कंपनी ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। इसी कड़ी में अब कंपनी स्टेटस अपडेट के लिए अब तक का सबसे तगड़ा फीचर लाई है। नए फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वीडियो को भी शेयर कर सकेंगे। अब तक कंपनी स्टेटस अपडेट में केवल 30 सेकंड के वीडियो को ही शेयर करने का ऑप्शन दे रही थी। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट करके दी। इस पोस्ट में WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस नए फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट रही है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही रिलीज किया है। यह नया फीचर यूजर्स की भारी डिमांड को देखते हुए लाया गया है। यूजर काफी समय से स्टेटस अपडेट में लंबे वीडियो को शेयर करने वाले ऑप्शन की मांग कर रहे थे। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
QR कोड स्कैन करने के लिए नया फीचर
वॉट्सऐप में यूपीआई पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करने का नया फीचर आने वाला है। WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। नया फीचर यूजर्स को चैट लिस्ट में ही QR कोड को स्कैन करने का ऑप्शन देता है। इसके लिए चैट लिस्ट वाली स्क्रीन में ऊपर की तरफ कैमरा आइकन के बगल में एक नया आइकन मिलेगा। WABetaInfo ने X पोस्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.3 में रोलआउट कर रही है। कंपनी जल्द ही इस फीचर की बीटा टेस्टिंग को पूरा कर लेगी और इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024