लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच एनडीए की सीट शेयरिंग की घोषणा के साथ ही सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। फातमी के आरजेडी में शामिल होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि आरजेडी के टिकट पर वे दरभंगा से चुनाव लड़ सकते हैं। अली अशरफ फातमी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इस्तीफे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार बिहार में चल रही थी। एक अच्छी जोड़ी (नीतीश-तेजस्वी) काम कर रही थी। ये सेक्युलर, सोशलिस्ट, डेमोक्रेट सरकार थी। इससे हटने की जरूरत नहीं थी। इन्होंने पार्टी के अंदर और बाहर हम लोगों से कहा था कि देश को बचाना है, लेकिन उन्होंने अचानक पाला बदल लिया। इसी सबसे नाराज होकर इस्तीफा दिया है।
फातमी ने बताया कि अभी उनकी किसी और पार्टी में जाने की योजना नहीं है। वहीं, चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मधुबनी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल किसी पार्टी से बात नहीं हुई है। पूरी खबर पढ़ें…