गुजरात के पालनपुर सेशन कोर्ट ने पूर्व IPS संजीव भट्ट को NDPS मामले में गुरुवार (28 मार्च) को 20 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने एक दिन पहले 27 मार्च को 1996 के ड्रग्स प्लांटिंग मामले में पूर्व IPS को दोषी करार दिया था।
संजीव भट्ट ने 1996 में एसपी पद पर रहते हुए एक वकील को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसाया था। गुजरात सीआईडी ने 5 सितंबर 2018 को इस मामले में भट्ट को गिरफ्तार किया था। भट्ट को 2015 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पूरी खबर