Headlines

कर्नाटक कांग्रेस नेता का भाजपा महिला उम्मीदवार पर तंज:कहा- उन्हें सिर्फ किचन में खाना बनाना आता है, पब्लिक में भाषण देना नहीं

उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर पर ताना कसा है। उन्होंने कहा कि गायत्री सिद्धेश्वर की क्या क्वॉलिफिकेशन है, उन्हें तो लोगों के बीच प्रभावी भाषण देना भी नहीं आता। उन्हें सिर्फ किचन में खाना बनाना आता है।

शिवशंकरप्पा ने कहा कि सब जानते हैं कि सिद्धेश्वरा चुनाव जीतकर PM मोदी को कमल का फूल तोहफे में देना चाहती थीं। लेकिन, पहले उन्हें दावणगेरे की परेशानियां तो समझ में आएं। हमने इलाके में विकास कार्य किया है। भाजपा ने शिवशंकरप्पा की टिप्पणी की निंदा की है और चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करा दी है।

PM मोदी गायत्री सिद्धेश्वर की तरफ से चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

गायत्री सिद्धेश्वर के सामने शिवशकंरप्पा की बहू उम्मीदवार
92 साल के शिवशंकरप्पा दावणगेरे साउथ से पांच बार के विधायक हैं। गायत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद जीएम सिद्धेश्वर की पत्नी हैं। जिस दावणगेरे सीट से वे भाजपा उम्मीदवार हैं, उसी सीट से शिवशंकरप्पा की बहू प्रभा मल्लिकार्जुन कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

शिवशंकरप्पा के ऐसी टिप्पणी के बाद गायत्री सिद्धेश्वर ने कहा कि उनके बयान का मतलब था कि महिलाओं को सिर्फ किचन में ही रहना चाहिए। आज किस प्रोफेशन में महिलाएं नहीं हैं? हम आसमान में भी उड़ रही हैं। वे बुजुर्ग हो गए हैं, उन्हें नहीं पता कि महिलाओं ने कितनी तरक्की कर ली है। उन्हें नहीं पता कि महिलाएं कितने प्यार से घर पर पुरुषों, बच्चों और बड़ों के लिए खाना बनाती हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

कर्नाटक CM के बेटे ने कहा- शाह का क्रिमिनल बैकग्राउंड: हत्या का आरोप, लेकिन वे ऊंचे पद पर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस पर विवाद हो गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने गुरुवार 28 मार्च को अमित शाह को गुंडा और दबंग बताया। यतींद्र ने ये भी कहा कि शाह पर गुजरात में हत्या के आरोप हैं। उनका क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है, लेकिन अभी वह देश में ऊंचे पद पर बैठे हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

कर्नाटक मिनिस्टर बोले- मोदी-मोदी चिल्लाने वाले स्टूडेंट्स को थप्पड़ मारो:भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की

कर्नाटक के संस्कृति मंत्री शिवराज एस तंगदागी ने 25 मार्च को कोप्पल जिले में चुनाव प्रचार के दौरान कहा- PM मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। जो युवा और स्टूडेंट्स मोदी-मोदी चिल्लाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए।

शिवराज ने कहा- भाजपा अपना चुनाव प्रचार लेकर आ रही है। अब वे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं? यदि स्टूडेंट्स रोजगार मांगते हैं, तो वे उनसे पकौड़ा बेचने के लिए कहते हैं। भाजपा को शर्म आनी चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024