Headlines

ICC ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से सस्पेंशन हटाया:कहा- अब सरकार की दखलंदाजी नहीं, 3 महीने पहले प्रतिबंध लगाया था

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) से सस्पेंशन हटा लिया है। काउंसिल ने रविवार को जारी रिलीज में बताया कि बोर्ड में अब सरकार की दखलंदाजी नहीं है। ऐसे में बोर्ड को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाता है।

ICC ने नवंबर-2023 में वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंकाई बोर्ड को सरकार के दखल के बाद सस्पेंड कर दिया था। तब वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वहां के खेल मंत्रालय ने 6 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को बर्खास्त कर दिया था।

ICC ने SLC को सस्पेंड करते हुए कहा था कि किसी भी ICC मेंबर के काम में सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए, लेकिन पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका बोर्ड खुलकर काम नहीं कर पाया। पूरी खबर

अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी गंवाई
इस सस्पेंशन के कारण श्रीलंका को मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी गंवानी पड़ी। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हो रहा है। लंकाई टीम ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और तीसरा लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से खेल रही है।

खेल मंत्रालय ने बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था
वर्ल्ड कप में भारत से मिली 302 रन की करारी हार के बाद श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने पूरे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। खेल मंत्री रोशन रणसिंघे के कार्यालय ने एक बयान में कहा था, ‘देश के 1996 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा को नए अंतरिम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।’

रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को देशद्रोही और भ्रष्ट कहा था और बोर्ड के सदस्यों से इस्तीफा मांगा था। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा ने 4 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024