उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में दुवाकोटी के पास बैलेंस बिगड़ने से एक कार खाई में गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
मुंबई में पोर्न शूट करने वाले 13 लोग गिरफ्तार, पुलिस को कैमरे और अश्लील वीडियो मिले
पुणे के लोनावला में अश्लील वीडियो बनाने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अर्णव विला में यह गोरखधंधा दो दिन से चल रहा था। यहां अलग-अलग राज्यों के युवक-युवतियां पकड़े गए हैं।
पुलिस को कुछ अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही विला किराए पर देने वाले तीन लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें …
जम्मू-कश्मीर के रामबन में चट्टानों से पत्थर गिरने से नेशनल हाईवे-44 ब्लॉक
जम्मू-कश्मीर के रामबन में चट्टानों से पत्थर गिरने की वजह से नेशनल हाईवे 44 ब्लॉक हो गया है। ये पत्थर मेहद दलवास और किश्तवाड़ पाथर पर गिरे हैं।
गुजरात के द्वारका में एक घर में लगी आग, दम घुटने से 4 लोगों की मौत
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में रविवार को एक घर में आग लगने से एक बच्चे समेत परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घर की पहली मंजिल पर सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। एयर कंडीशनर में विस्फोट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। मरने वालों में पवन उपाध्याय (39), उनकी पत्नी तिथि (29), बेटी ध्याना और मां भवानीबेन (69) हैं।
दिल्ली के बुराड़ी में IGL पाइपलाइन के लीकेज से आग लगी, एक की मौत
दिल्ली के बुराड़ी के प्रदीप विहार इलाके में IGL पाइपलाइन लीकेज की वजह से आग लगने से आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। तीन फायर टेंडर्स ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। हालांकि गैस के लीकेज को रोकने का काम जारी है।
महाराष्ट्र के भिवंडी में गोदाम में लगी आग, किसी के घायल होने की खबर नहीं
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लगी है। दो फायर टेंडरों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। हादसे में घायल होने की खबर नहीं है।