Headlines

केसी त्यागी बोले- कांग्रेस के कारण JDU ने I.N.D.I.A छोड़ा:प्रशांत किशोर ने कहा- मोदी-शाह भी नीतीश जितने ही पलटूमार हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार सुबह महागठबंधन की सरकार गिराई और शाम को NDA के साथ शामिल होकर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ I.N.D.I.A से भी JDU बाहर हो गई है। JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के कारण JDU ने I.N.D.I.A छोड़ा।

केसी त्यागी ने कहा- कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती थी। कांग्रेस ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मिलकर साजिश रची और I.N.D.I.A की मीटिंग में खड़गे को PM पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस सीट शेयरिंग के मुद्दे को भी लटका रही थी। हम बार-बार कह रहे थे कि सीट शेयरिंग पर तत्काल सहमति बननी चाहिए। हम समझ गए थे कि I.N.D.I.A के पास भाजपा से लड़ने का कोई प्लान नहीं है।

उधर, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश के NDA में मिलने को लेकर कहा- मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि नीतीश किसी भी समय पलट सकते हैं। यह उनकी राजनीति का हिस्सा बन चुका है। लेकिन आज के घटनाक्रम ने बता दिया कि बिहार में सब पलटूमार है। अमित शाह, नरेंद्र मोदी और भाजपा वाले भी नीतीश जितने ही पलटूमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024