राजस्थान की 4 लोकसभा सीटों को साधने के लिए अमित शाह सोमवार सुबह जोधपुर पहुंचे। उन्हाेंने चारों लोकसभा सीट की कोर कमेटी की बैठक में हर बूथ पर भाजपा को जीत दिलाने के टारगेट दिए। शाह रातानाड़ा स्थित पोलो ग्राउंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े नेता पोलो ग्राउंड दोपहर करीब पौने दो बजे पहुंचे।
लाइव अपडेट्स
घर में घुसकर आतंकवादियों को म
शाह बोले- कांग्रेस के जमाने में 10 साल मनमोहन की सरकार थी। आए दिन बम धमाके होते थे। पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आकर बम धमाके कर जाते थे। कोई ठोर- ठिकाना नहीं रहा। मोदी जी आए पाकिस्तान के आतंकवादियों को लगा अब भी कर सकते है, गलती कर दिया। उरी-पुलवामा में बम धमाके किए, हमारे जवानों पर हमला किया। 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया।
सोनिया-मनमोहन ने देश के भविष्य को अंधकार में धकेल
शाह बोले- चारों सीटों के प्रमुख नेताओं के साथ मेरी मीटिंग हुई है। डिटेल कार्य योजना आप लोगों के लिए बनाई है। मैं खुद कह देता हूं कार्य योजना थोड़ी कठिन है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए कठिन नहीं हैं। क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता कठिन काम ही अच्छा करता है। 10 साल पहले यूपीए की सरकार थी। देश के भविष्य को अंधकार करके सोनिया और मनमोहन ने रख दिया था।
शाह बोले- चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर जीते जाते हैं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- इस बार लोकसभा चुनाव में हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की पूर्ति कोई नेता नहीं कर सकता। भाजपा का कार्यकर्ता ही कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है, जिसमें चुनाव नेताओं के दम पर नहीं जीते जाते। बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर जीते जाते हैं।
गहलोत ने जोधपुर को भी नहीं छोड़ा
पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- आपने घोषणा पत्र के कितने वादे पूरे किए और हमने कितने। मैं जोधपुर का भी पूरा चिट्ठा लेकर आया हूं, गहलोत ने कितनी घोषणा बजट और विधानभा में की है। 30 प्रतिशत भी जोधपुर में पूरा नहीं किया। यहां तो झूठ नहीं बोलते, आप यहां के रहने वाले हैं और ये आपकी जन्मभूमि है। उन्होंने जन्मभूमि को भी नहीं छोड़ा। जोधपुर के साथ भी कुठाराघात किया। 70 प्रतिशत काम की घोषणा की और उसे भी पूरा नहीं किया।
हमने राजस्थान में सीबीआई की रोक हटाई
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वालों को डर था कि सीबीआई आएगी तो हमारे काले कारनामों को खोल देगी। हमने आते ही राजस्थान में सीबीआई की रोक हटा दी।
मोदी ने नेताओं को राजनीति सिखाई
जोधपुर के पोलो ग्राउंड में भाजपा के शक्ति प्रमुख केंद्र सम्मेलन में सीएम भजनलाल बोले- मोदी ने नेताओं को राजनीति करना सिखा दिया। वादा पूरा होने की गारंटी अगर कोई देता है तो मोदी देते हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन को कुछ ही देर में संबोधित करेंगे शाह
पोलो ग्राउंड पहुंचे शाह, 25 सीटों पर जीत का देंगे मंत्
जोधपुर के पोलो ग्राउंड में भास्कर रिपोर्टर पूर्णिमा बोहरा
कुछ ही देर में पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे अमित शाह
जोधपुर के रातानाड़ा स्थित पोलो ग्राउंड में कुछ ही देर में गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के रंग में रंगे कार्यकर्ता लगातार नारे लगा रहे हैं।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे पोलो ग्राउंड
हर सीट पर 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने के टिप्स दिए
लोकसभा कोर कमेटी की बैठक से निकलने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- शाह ने 25 सीटों पर एवरेज 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने के टिप्स दिए। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। दूसरे राज्यों की स्टडी शेयर करते हुए टारगेट को पाने के तरीके बताए।
ऐसा गुरु मंत्र हिमालय में ही मिल सकता है
कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद भाजपा नेता शंभू सिंह खेतासर बोले- ऐसा गुरु मंत्र महादेव के हिमालय में ही मिल सकता है। खेतासर दो बार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।सोमवार को जोधपुर के होटल में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक गृहमंत्री अमित शाह ने ली। दोपहर करीब एक बजे तक बैठक चली।
शाह ने नेताओं को दिए टास्क
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने कोर कमेटी की बैठक में चारों लोकसभा सीटों के नेताओं को हर बूथ पर भाजपा को जीत दिलाने के टारगेट दिए हैं।
कोर कमेटी की बैठक में 4 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शामिल
जोधपुर से भास्कर रिपोर्टर पूर्णिमा बोहरा
कोर कमेटी की बैठक शुरू होने से पहले शाह का स्वागत
शाह की कार में भजनलाल और शेखावत भी
जोधपुर एयरपोर्ट से होटल पहुंचे अमित शाह के साथ सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत भी हैं।
लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक शुरू
जोधपुर पहुंचने के बाद शाह पहले एक प्राइवेट होटल पहुंचे। यहां करीब साढ़े ग्यारह बजे से लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई। इसमें जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही और बाड़मेर के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इसके बाद पोलो ग्राउंड में सभा होगी।
4 लोकसभा सीट को साधेंगे
सोमवार को जोधपुर के पोलो ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर अमित शाह 4 लोकसभा सीटों को साधेंगे। भाजपा ने लोकसभा सीट जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली से पीपी चौधरी, जालोर-सिरोही से लुम्बाराम चौधरी और बाड़मेर से कैलाश चौधरी को टिकट दिया है। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं।