Headlines

बेंगलुरु में चलती कार में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश:कर्नाटक BJP ने शेयर किया Video, कहा- सिद्दारमैया सरकार AC में सो रही

कर्नाटक के बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में युवती की आवाज सुनाई दे रही है। वह घबराई हुई है और पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर बात करते हुए खुद को बचाने की बोल रही है।

इस वीडियो को कर्नाटक बीजेपी ने भी अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर महिला सुरक्षा में असफल होने के आरोप लगाए हैं।

युवकों ने चलती कार का गेट खोलने की कोशिश भी की।

वीडियो में क्या है?
कर्नाटक बीजेपी ने जो वीडियो शेयर किया है वो 2 मिनट 20 सेकेंड का है। इसमें एक युवती की चीखने की आवाज सुनाई दे रही है। वह संभवत: कर्नाटक पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर बात कर रही है।

युवती का चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन वह कहती सुनाई दे रही है कि बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहे हैं। वो चलती कार का गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं। और कार को पंचर करने की कोशिश कर रहे हैं।

युवती घबराई हुई आवाज में अपना नाम प्रियम सिंह बताती है। वह कहती है कि उसने सेंट जोंस ऑडिटोरियम गेट नंबर 5 क्रॉस कर दिया है। इसी दौरान वह वाहन का नंबर KA 04 KL 2583 बताती है। साथ ही कहती है बाइक सवार युवक कार का रास्ता ब्लॉक कर रहे हैं।

वह रोती हुई कहती है कि वे लोग अपशब्द कह रहे हैं और कार का गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं… इतना बोलते हुए वह जोर से चिल्लाती है। अंत में वो कोरमंगला का नाम लेती है।

बीजेपी ने कहा- सोती हुई कर्नाटक सरकार
वीडियो शेयर करते हुए कर्नाटक बीजेपी ने लिखा, ”सिद्धारमैया सरकार ने महिलाओं के लिए चिंता पैदा कर दी है। कर्नाटक को गुंडा राज्य बनाकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था खराब कर दी है और गुंडों को सत्ता दे दी है।”

पार्टी ने लिखा, ”बेंगलुरु जैसे राजधानी शहर में एक युवा महिला का पीछा करना और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करने का मतलब है कि राज्य सरकार एसी कमरे में सो रही है। भले ही महिलाओं के साथ मारपीट और बलात्कार हो रहा है। लेकिन वे (कर्नाटक सरकार) कोई कार्रवाई न करके गुंडों को बचा रहे हैं। इसलिए राज्य में सड़क पर लोग महिलाओं पर उग्र रूप से हमला कर रहे हैं।”

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी
घटना पर जानकारी देते हुए साउथ ईस्ट पुलिस के DCP सीके बाबा ने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस घटना को हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद। हम सड़क सुरक्षा और रोड रेज की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024