- नोएडा में रहने वाले दीपक तेनगुरिया ने उबर ऑटो से अपने लिए सवारी बुक की। बुकिंग करते वक्त 62 रुपए का किराया उनके फोन पर शो हुआ। जब वह अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दीपक के फोन पर ऑटो का बिल 7 करोड़ रुपए दिखाने लगा। हैरानी करने वाली बात ये थी कि ऑटो चालक ने राइड को एन्ड भी नहीं किया था। दीपक के एक दोस्त ने उनके इस भारी बिल की वीडियो सोशल मीडिया
वीडीयो में दीपक बताते हैं कि राइड का बिल 1 करोड़ 67 लाख आया और उस पर वेटिंग चार्ज 5 करोड़ 99 लाख लगाया गया।
ऐसा ही मामला हैदराबाद में भी देखने को मिला जहां एक व्यक्ति को 10 मिनट की राइड का 1 करोड़ बिल शो हुआ। वीडियो के वायरल होते ही उबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस चीज को लेकर माफी मांगी।