Headlines

तिहाड़ में केजरीवाल का पहला दिन, शुगर लेवल गिरा:14X8 फीट की कोठरी में रातभर टहलते दिखे, सिर्फ कुछ देर सीमेंट की फर्श पर सोए

दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली रात घूमते-टहलते बीती। उनका शुगर लेवल भी गिर गया है। जेल अधिकारी के मुताबिक, केजरीवाल 14X8 फीट की कोठरी में रातभर घूमते रहे। वे सिर्फ कुछ देर के लिए ही सीमेंट की फर्श पर सोए।

जेल अधिकारी ने बताया कि, केजरीवाल को सोमवार शाम 4 बजे तिहाड़ जेल लाया गया और उन्हें बैरक में भेजने से पहले उनकी मेडिकल जांच की गई। उनका शुगर लेवल भी गिर गया था। यह 50 पर आ गया था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गईं।

एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद पहले मौजूदा मुख्यमंत्री को जेल नंबर दो में रखा गया है। उनकी पत्नी और बच्चों के मंगलवार को उनसे मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री को दोपहर में चाय दी गई और रात के खाने में घर का बना खाना परोसा गया। साथ ही उन्हें एक गद्दा, कंबल और दो तकिए दिए गए।

जेल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह भी केजरीवाल का शुगर लेवल कम था। वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दोपहर के भोजन और रात के खाने में घर का बना खाना खाने की अनुमति है। जब तक उनका शुगर लेवल सामान्य नहीं हो जाता, तब तक उन्हें घर का खाना दिया जाएगा

सुबह ध्यान किया, हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड बुक दी गई
केजरीवाल मंगलवार सुबह उठे और फ्रेश होकर बैरक में ध्यान किया। इसके बाद उन्हें चाय और दो बिस्कुट दिए गए। उन्हें तीन किताबें- रामायण, महाभारत और हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड दी गई है। उनके सेल के बाहर दो सुरक्षाकर्मियों और जेल वार्डर को तैनात किया गया है। सेल के बाहर एक क्विक एक्शन टीम भी तैनात है। उन्हें एक धार्मिक लॉकेट पहनने की भी अनुमति दी गई है।

केजरीवाल ने मिलनेवाले 6 लोगों के नाम जेल प्रशासन को दिए
नियमों के मुताबिक, केजरीवाल ने छह लोगों की लिस्ट दी है, जिनसे वह मिलना चाहते हैं। इस सूची में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके बेटे और बेटी, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक शामिल हैं।

आतंकी, अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर पड़ोसी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तिहाड़ की जेल नंबर 2 की कोठरी में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पड़ोसियों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना और आतंकवादी जियाउर रहमान हैं।

21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024