Headlines

PM बोले-राम मंदिर पर कांग्रेस ने देश को डराकर रखा:भव्य मंदिर बना, दीपक जले, आग नहीं लगी; तीसरा टर्म ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा

कोटपूतली से मोदी ने राजस्थान में चुनावी अभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान मे भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत की। जयपुर के पास कोटपूतली में मोदी ने कहा कि यह पहला चुनाव है जब भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। कांग्रेस गठबंधन देश के लिए, अपने परिवार को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

मोदी ने कहा- वो कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है, इसलिए मुझे भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या?

मोदी ने कहा कि बहुत कुछ हुआ होगा, लेकिन दस साल में जो हुआ, वो सिर्फ ट्रेलर है। भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णयों वाला होने वाला है। कांग्रेस ने देश को डराकर रखा कि राम मंदिर का नाम लिया तो देश जल जाएगा, आग लग जाएगी। भव्य राम मंदिर बना। दीपक जले और कहीं आग भी नहीं लगी।

इस सभा के जरिए वे जयपुर ग्रामीण सहित इससे सटी दो अन्य लोकसभा सीट सीकर और अलवर को भी साधने की कोशिश की। इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में मोदी की पहली सभा थी।

जयपुर जिले की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को गोविंद देवजी की तस्वीर भेंट की।

अपडेट्स

54 मिनट पहले

दाल-बाटी-चूरमा, वोटर म्हारा सूरमा

04:50 PM2 अप्रैल 2024

भव्य मंदिर बना, लेकिन आग नहीं लगी : मोदी

मोदी ने कहा कि इन लोगों ने डरा कर रखा कि राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश जल जाएगा। आग लग जाएगी। भव्य राम मंदिर बना। दीपक जले, लेकिन आग नहीं लगी। दस साल में जो हुआ, वो ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ बाकी है। भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णय वाला होने वाला है। लाेग कहते हैं कि मोदीजी अब बहुत हो गया, अब आराम करो, लेकिन मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ। मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है।

04:47 PM2 अप्रैल 2024

मैंने सब कुछ पूरा करने का दावा कभी नहीं किया : मोदी

मोदी ने कहा कि 2014 तक 20 हजार किमी रेल लाइन बिजली से जुड़ी थी, दस साल में मोदी ने 40 हजार किमी से ज्यादा रेल लाइन को बिजली से जोड़ दिया।

मोदी ने कहा कि भारत की सफलता के बीच मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि दस साल में हमने सब कुछ पूरा कर दिया। लेकिन यह भी सत्य है कि जो काम आजादी के बाद पांच-छह दशकों में नहीं हो पाए, वह काम हमने करके दिखाए हैं। देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, भाजपा ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल कर दिखा दिया है। उन्होंने ऐसा डराकर रखा कि अनुच्छेद 370 काे कोई छुएगा तो भयंकर करंट लग जाएगा। उन्हें पता नहीं है कि यह मोदी है।

04:33 PM2 अप्रैल 2024

सवाल उठाता हूं, इसलिए मुझे गालियां देते हैं

मोदी ने कहा कि मैं उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं, इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं। वे मुझे गालियां देते हैं और कह देते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, इसलिए भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? मेरा परिवार देश की जनता है।

04:30 PM2 अप्रैल 2024

कांग्रेस की लगाई हुई आग को बुझा रहा हूं : मोदी

मोदी ने कांग्रेस पर एक परिवार के लिए काम करने का आरोप लगाया।

मोदी ने कहा कि जनता के दरबार में हार चुका इंडिया गठबंधन कैसे मंसूबे पाल चुका है, इसकी झलक दिख रही है। कांग्रेस के बड़े नेता खुद के जीतने की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी दस साल से बैठा है, तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस के लोगों ने अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं।

04:25 PM2 अप्रैल 2024

भ्रष्टाचारी कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे

मोदी ने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है, जब परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली पर रैली करते जा रहे हैं। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ। वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।

04:20 PM2 अप्रैल 2024

कांग्रेस परिवार को देश से बड़ा मानती है : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक और देश को परिवार मानने वाली भाजपा है, तो दूसरी और अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है। भाजपा दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली है, तो दूसरी ओर कांग्रेस विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली है। ऐसी देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहा है।

04:11 PM2 अप्रैल 2024

कांग्रेस ने नारे लगाए, मोदी ने गरीबी दूर की : भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के नारे लगाए, लेकिन 2014 के बाद गरीबी दूर करने का काम मोदी ने किया है। इतना बड़ा परिवर्तन देश में उन्होंने किया है, हमारा स्वाभिमान बढ़ाया है। हमारी सरकार को तीन महीने हुए हैं, लेकिन हमने राजस्थान के 21 जिलों को ईआरसीपी योजना देने का काम किया है।

भजनलाल शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा।
04:08 PM2 अप्रैल 2024

प्रधानमंत्री मोदी की सभा लाइव देखें

03:21 PM2 अप्रैल 2024

सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे

सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, सह प्रभारी विजया राहटकर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और रैली प्रभारी अरूण चतुर्वेदी, जयपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा ने सभा में बड़ी भीड़ जुटने का दावा किया है।
03:19 PM2 अप्रैल 2024

तीन हैलीपेड बनाए, एक स्टैंडबाई पर रखा

प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के लिए सभा स्थल पर तीन हैलीपेड बनाए गए है। साथ ही राजकीय एलबीएस पी.जी. कॉलेज स्थित हैलीपेड को स्टैंड बाई पर रखा गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का हेलिकॉप्टर कॉलेज के हैलीपेड पर उतरेगा।

सभा स्थल के पास मोदी के लिए बनाया गया हैलीपेड।
03:19 PM2 अप्रैल 2024

जयपुर-दिल्ली ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले वाहन बहरोड़ चौराहे से ततारपुर, विराटनगर होते हुए अलवर तिराहे से जयपुर की ओर जा रहे हैं। जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन मनोहरपुर से पहले दौसा बाइपास से या अलवर तिराहे से विराटनगर, ततारपुर होकर बहरोड़ चौराहे से दिल्ली की ओर जा रहे हैं। केवल कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को शाहपुरा से कोटपूतली की तरफ और बहरोड से कोटपूतली की तरफ आने जाने की अनुमति दी गई है।

देहरादून में बोले मोदी-तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीसरे टर्म में फ्री बिजली देने की योजना बना रही है। हर घर में सोलर बिजली प्लांट लगाने की भी योजना है।(पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024