तुर्किये में इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में मंगलवार 2 अप्रैल को आग लग गई। CNN के मुताबिक अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर हैं। पुलिस ने हादसे के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि यह आग साजिश के तहत लगाई गई। 8 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि यह नाइट क्लब रेनोवेशन के लिए बंद था। यह एक रिहायशी इलाके में था और यह बिल्डिंग 16 मंजिला है। मारे गए सभी लोग मजदूर बताए गए हैं।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
यूपी के बाराबंकी में स्कूली बस पलटी, 6 बच्चों की मौत, 25 गंभीर घायल
बाराबंकी में मंगलवार शाम तेज रफ्तार स्कूली बस पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई। 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। पढ़ें पूरी खबर…