Headlines

क्या नामांकन दाखिल करने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं हेमा मालिनी:छोटी गाड़ी में बैठने से किया इनकार; जानिए वायरल VIDEO का सच

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज यानी 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हेमा मालिनी अपना नामांकन दाखिल करने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं।

  • इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिपैड पर उन्हें लेने आई छोटी गाड़ी में बैठने से हेमा ने इनकार कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हेमा के लिए बड़ी गाड़ी की व्यवस्था की, तब वह जाने के लिए तैयार हुईं।
  • हेमा मालिनी पर निशाना साधते हुए इस वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया।

ममता त्रिपाठी नाम की एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- पार्ट टाइम राजनीति करने वालों का अंदाज ऐसा ही होता है। जनप्रतिनिधि हैं लेकिन नखरे अभी भी ‘फिल्मी हीरोइन’ वाले ही हैं। ‘मैं बड़ी गाड़ी में जाऊंगी…कोई रोड शो वगैरह नहीं… अगर ज्यादा किया तो वापस आ जाऊंगी… I have other works to do… हेमा मालिनी लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है मगर ड्रीम गर्ल अलग ही सपने में हैं। उड़न खटोले से नीचे धरती पर उतर ही नहीं रहीं हैं।

 

पुनीत कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा- हेमा मालिनी हेलीकॉप्टर से उतरीं और छोटी गाड़ी देखकर भड़क गईं, उन्हें फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए थी। गेहूं काटने के लिए बड़ी गाड़ी की क्या जरूरत है हेमा जी।

ट्वीट का स्क्रीनशॉट।

एक अन्य यूजर ने लिखा- मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी हेलीकाप्टर से नामांकन करने पहुंची हैं। यह चुनाव के खर्च में जुड़ेगा या नहीं।

 

खुद को पत्रकार बताने वाली कविश अजीज ने लिखा- हेलीकाप्टर से उतर कर हेमा मालिनी को आया गुस्सा। कहा- छोटी गाड़ी से नही जाऊंगी, मेरे पास टाइम नही है, कोई रोड शो नही चलेगा।

Hemant malni

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर आज तक की न्यूज वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024