Headlines

गुरुग्राम में किडनी रैकेट का भंडाफोड़:जयपुर के अस्पताल में निकाली गई बांग्लादेशी की किडनी; यहां होटल में किया था शिफ्ट

हरियाणा की गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग टीम ने सेक्टर 39 के एक होटल पर रेड कर किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है, जो किडनी बेचने के लिए यहां पहुंचा था। जयपुर के अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज को होटल में शिफ्ट किया गया था।

गुरुग्राम के सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) डॉ. पवन चौधरी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-39 के बाबिल पाला होटल में रेड की। यहां से पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया। इसकी किडनी को जयपुर फोर्टिस अस्पताल में निकाला गया था।

किडनी रैकेट को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि व्यक्ति की डील एक एजेंट के जरिए चार लाख टका में हुई थी। जयपुर में ऑपरेशन के बाद कोई दिक्कत होने की बात कहकर उसे गुरुग्राम के इस होटल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसी होटल में उसका इलाज चल रहा था।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में एक होटल में किडनी प्रत्यारोपण रैकेट चल रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक टीम गठित कर सेक्टर-39 के बाबिल पाला होटल में रेड की गई। यहां शमीम नामक व्यक्ति मिला। उसकी किडनी निकाली जा चुकी थी। शमीम ने बताया कि वह बांगलादेश का रहने वाला है और वहां मोबाइल शॉप चलाता है। फेसबुक पर किडनी प्रत्यारोपण का विज्ञापन देखकर उसने एजेंट से संपर्क किया था।

इस होटल में रख कर मरीज का इलाज किया जा रहा था।

बांगलादेशी युवक ने बताया कि बांग्लादेशी करेंसी के मुताबिक उससे चार लाख टका में किडनी देने का सौदा तय किया गया था। यह राशि लेकर उसने किडनी देने के लिए डील फाइनल कर दी। एजेंट ने ही उसके फिंगर प्रिंट लेकर उसका फर्जी पासपोर्ट बनवाया और करीब दो महीने पहले भारत भेज दिया। यहां उसका फोर्टिस अस्पताल जयपुर में ऑपरेशन किया गया। कुछ दिन पहले ही उसे गुरुग्राम में शिफ्ट किया गया है।

कार्रवाई के दौरान छापामार टीम।

गुरुग्राम सदर थाना प्रभारी अर्जुन देव का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है। ऐसे में तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शमीम से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह किस एजेंट के जरिए गुरुग्राम आया था। बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे वैसे-वैसे आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024