Headlines

केसीआर ने अच्छी किस्मत के लिए वास्तु का सहारा लिया:तेलंगाना चुनाव में हार के बाद पार्टी हेडक्वार्टर के मेन एंट्रेंस की दिशा बदली

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने अच्छी किस्मत के लिए वास्तु का सहारा लिया है। केसीआर के निर्देश पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित पार्टी हेडक्वार्टर तेलंगाना भवन के मेन एंट्रेंस गेट की दिशा बदल दी गई है। कंस्ट्रक्शन का काम जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में मिली शर्मनाक हार के बाद केसीआर ने वास्तु बदलने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले के. केशव राव और कादियाम श्रीहरि जैसे सीनियर नेताओं का पार्टी छोड़ना भी इसकी वजह बताई जा रही है।

तेलंगाना भवन में मेन गेट के अलावा और भी कई बदलाव होने की संभावना है।

निगेटिव एनर्जी हटाने के लिए दूसरी दिशा में गेट बन रहा
पार्टी के एक नेता ने बताया कि अभी तेलंगाना भवन का मेन गेट उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर है। भवन के सामने वीधी पोटू या टी-जंक्शन है, जहां तीन सड़कें एक पॉइंट पर मिलती हैं। वास्तु के हिसाब से यह निगेटिव एनर्जी खींचती है।

निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए बिल्डिंग के उत्तर-पूर्व की तरफ एक और गेट खोला जा रहा है। गाड़ियों के लिए नए एंट्रेंस पर एक रैम्प भी बनाया गया है। हालांकि, पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि ट्रैफिक जाम की दिक्कत को लेकर नया गेट बन रहा है।

केसीआर ने 2014 और 2017 में भी वास्तु बदला था
भारत राष्ट्र समिति का 2001 में गठन हुआ था। पार्टी का नाम पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) था। शुरुआत में पार्टी का ऑफिस बंजारा हिल्स में एक छोटे कैंपस में था। बाद में बड़ी बिल्डिंग बनाई गई, जिसे तेलंगाना भवन नाम दिया गया। 14 अगस्त 2006 को बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ था। ​​​​​

यह पहली बार नहीं है जब केसीआर ने तेलंगाना भवन का वास्तु बदला हो। इससे पहले उन्होंने 2014 और 2017 में बिल्डिंग के अंदर बदलाव कराए थे। 2014 में तेलंगाना भवन में अंदर की दीवारों और कमरे के दरवाजों को हटाया गया था।

2014 में तेलंगाना राज्य बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे और BRS सत्ता में आई थी। तीन साल बाद 2017 में बिल्डिंग में फिर से रेनोवेशन का काम हुआ था। तब कुछ कमरों में टॉयलेट हटाए और बनाए गए थे।

2018 के विधानसभा चुनाव में BRS ने भारी जीत के बाद दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई। केसीआर दूसरी बार सीएम बने। हालांकि, 2023 के विधानसभा चुनाव में BRS हार गई। पार्टी ने 119 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 39 सीटें हासिल की थी।

केसीआर ने वास्तु के चलते नया सेक्रेट्रिएट बनवाया था
केसीआर वास्तु में काफी विश्वास रखते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बतौर सीएम अपने दो कार्यकाल में वे करीब 24 बार ही सेक्रेट्रिएट आए थे। उनका मानना ​​था कि सेक्रेट्रिएट की बिल्डिंग वास्तु के अनुसार नहीं बनी थीं।

इसलिए वे ज्यादातर काम अपने कैंप ऑफिस-सह-आवास प्रगति भवन से ही करते थे। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उनकी सरकार ने 1,000 करोड़ रुपए खर्च करके एक नए सेक्रेट्रिएट का निर्माण कराया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

केरल CM पिनाराई विजयन की अपील-टीवी पर द केरल स्टोरी न दिखाएं​​​​​​​

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दूरदर्शन चैनल पर विवादित फिल्म द केरल स्टोरी का टेलीकास्ट करने के फैसले की निंदा की है। उन्होंने ब्रॉडकास्टर से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने को कहा है।

पिनाराई ने गुरुवार (4 अप्रैल) को X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह लोकसभा चुनावों से पहले केवल सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगा। उन्होंने दूरदर्शन से यह भी कहा कि वह भाजपा और RSS के लिए प्रचार मशीन न बने। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024