Headlines

मोदी बोले- कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से 370 हटने का दर्द:कश्मीर की चर्चा उसे पसंद नहीं; केंद्रीय एजेंसियों पर TMC हमले करवा रही

प्रधानमंत्री 3 दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने कूचबिहार में रैली की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के नवादा में रैली करने के बाद दोपहर 2:30 बजे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। 30 मिनट की स्पीच में पीएम ने TMC, कांग्रेस और भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधा।

मोदी ने खड़गे के कश्मीर को लेकर दिए बयान का भी जवाब दिया। मोदी ने कहा- कल (6 अप्रैल) कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं। उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक समान है।

इसके साथ ही पीएम ने TMC को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा- यहां जब केंद्र की जाचं एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है और लोगों से करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है।

प्रधानमंत्री 3 दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने कूचबिहार में रैली की थी। इसी दिन ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में ही रैली की थी। PM ने कहा था- संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।

अपडेट्स

03:27 PM7 अप्रैल 2024

हमारे लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक के समान : मोदी

कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं। उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक समान है। इस कश्मीर के लिए देश के हर राज्य के वीर जवानों ने अपना जीवन समर्पित किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाली थे और कश्मीर के लिए अपनी जिदंगी दांव पर लगाई।

03:25 PM7 अप्रैल 2024

मोदी बोले- 2047 के लिए 24×7 काम कर रहा हूं

03:24 PM7 अप्रैल 2024

मैं गरीबों को भ्रष्टाचार के पैसे लौटाउंगा: मोदी

क्या संदेशखाली के अपराधियों को कड़ी सजा होनी चाहिए कि नहीं, उनकी जिंदगी जेलों में जानी चाहिए। क्या राशन घोटाले, टीचर भर्ती घोटाला करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं, मैं आज बंगाल की धरती से गारंटी देता हूं, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के पैसे जमा किए हैं। ईडी ने 3 हजार करोड़ रुपए अटैच करके रखी है, मैं एडवाइस ले रहा हूं, जो सरकारी नौकरी में लोगों के पैसे गए। ये पैसे में गरीबों को वापस करवाउंगा।

बेचारा टीचर की नौकरी का पैसा दिया, मैं उसका पैसा वापस दिलवाउंगा। कांग्रेस और टीएमसी एक दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए indi गठबंधन बनाया है, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार मिटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ।

03:23 PM7 अप्रैल 2024

TMC कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी: मोदी

हर पोलिंग बूथ पर टीएमसी की जमानत जब्त हो। यहां जब केंद्र की जाचं एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है औरों से करवाती है। ये पार्टी कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है। माताओं बहनों के साथ इतना अत्याचार हुआ। हालात ये है कि यहां हर मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ता है।

03:08 PM7 अप्रैल 2024

ये चुनाव सांसद नहीं, सशक्त सरकार चुनने का है : मोदी

मोदी ने कहा- ये चुनाव एक सांसद चुनने का नहीं, ये सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है। जितनी मजबूत केंद्र सरकार होगी उतना मजबूत दुनिया का भारत पर भरोसा होगा। यहां ज्यादा निवेश आएगा, फैक्ट्रियां लगेंगी। बीजेपी सरकार ने जी-20 की मीटिंग नॉर्थ बंगाल में इसलिए रखी ताकि ये क्षेत्र इंटरनेशनल टूरिज्म पर पहुंचे।

03:06 PM7 अप्रैल 2024

पीएम ने जलपाईगुड़ी में तूफान पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की

पीएम ने कहा- कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी के कई क्षेत्रों में तूफान से नुकसान हुआ। जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। आज पूरे देश में पूरे बंगाल में एक ही गूंज सुनाई दे रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।

02:57 PM7 अप्रैल 2024

मोदी की जलपाईगुड़ी में रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी की

मोदी की रैली में पश्चिम बंगाल से हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे। इसके लिए रविवार सुबह तैयारियां की गईं।
02:56 PM7 अप्रैल 2024

जलपाईगुड़ी में 31 मार्च को तूफान आया था

31 मार्च को आए चक्रवात से भारी तबाही मची थी। तूफान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आया और लगभग 10 मिनट चला। जिसमें लाखों पेड़ उखड़ गए और घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस तूफान से 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 500 लोगों के घायल हुए थे। तूफान के दिन ही ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी पहुंची थी और हालात का जायजा लिया था।

02:56 PM7 अप्रैल 2024

प्रधानमंत्री ने तूफान पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया था

प्रधानमंत्री ने भी जलपाईगुड़ी जिले में तूफान से मची तबाही पर दुख जताया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- मेरी संवेदनाएं जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। मेरी अपील है कि भाजपा कार्यकर्ता तूफान प्रभावित लोगों की मदद करें।

02:55 PM7 अप्रैल 2024

4 अप्रैल: कूचबिहार में PM बोले- संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने 2 अप्रैल को कहा- संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी। ये पूरे देश का चुनाव है। ये देश को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में कमजोर नहीं, मजबूत सरकार जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें…

02:54 PM7 अप्रैल 2024

2 मार्च: नदिया में मोदी बोले- बंगाल में पुलिस नहीं, अपराधी अपना सरेंडर और गिरफ्तारी तय करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के के कृष्णानगर में 2 मार्च को जय श्रीराम के नारे के साथ कहा- बंगाल में TMC ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया और उन्हें गुमराह किया। बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024