सोशल मीडिया पर मणिपुर में भाजपा नेता की पिटाई के नाम से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जनता के बीच पहुंचे भाजपा नेताओं को लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर दौड़ाया। इस वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।
- पत्रकार संदीप चौधरी के पैरोडी अकाउंट ने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या ये वीडियो मणिपुर का है, जहां बीजेपी नेता की जोरदार कुटाई कर दी गई।
पैरोडी अकाउंट के शेयर किए वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पोस्ट को 14 हजार से ज्यादा लाइक और 4 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।
जीशान खान नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- मणिपुर में भाजपा का स्वागत कुछ इस तरह।