मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को केंद्र सरकार ने Z सिक्योरिटी दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।
वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार (8 अप्रैल) को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान के रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस में अब न नीयत बची है, न नीति बची है और न ही कोई नेता बचा है।
उन्होंने कहा- कांग्रेस का न्यायपत्र देखकर लगता है कि यह मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है। यह गांधी या खड़गे की कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है।
उधर, दिल्ली में इलेक्शन कमीशन ऑफिस के बाहर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे TMC नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वे आज मंगलवार (9 अप्रैल) को फिर धरने पर बैठ गए हैं।
देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…