Headlines

लोकसभा चुनाव-2024:हेमा मालिनी पर टिप्पणी मामला-सुरजेवाला को EC का नोटिस; बैतूल से BSP उम्मीदवार की हार्टअटैक से मौत, चुनाव स्थगित

चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। EC ने सुरजेवाला से 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा नेता और मथुरा से कैंडिडेट हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी।

EC ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी न करें। चुनाव प्रचार के दौरान किसी को भी महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।

इससे पहले सुरजेवाला ने X पर लिखा था- पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा था कि हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है। वे हमारी बहू हैं। वीडियो एडिट कर चलाया गया है। भाजपा ने कई बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा खुद महिला-विरोधी है, इसलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्मे से देखती-समझती है और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है।

वहीं, मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। बैतूल कलेक्टर और रिटर्निंग अफसर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार आगामी तिथि घोषित होने तक इस सीट पर मतदान स्थगित किया गया है।

दरअसल, बैतूल सीट से बसपा कैंडिडेट अशोक भलावी (50) का मंगलवार 9 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हो गया। अशोक की बहू माधुरी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें बैतूल के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…

देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…

अपडेट्स

6 मिनट पहले

RJD की पहली लिस्ट, 22 नाम, मीसा पाटलिपुत्र तो रोहिणी सारण से लड़ेंगी

RJD ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी की ओर से पहली बार प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।इसमें लालू यादव की दो बेटियों के नाम हैं।पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ेंगी। बक्सर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, दरभंगा से ललित यादव, हाजीपुर सुरक्षित से शिवचंद्र राम, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अशरफ अली फातमी, शिवहर से रितु जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है।

09:10 PM9 अप्रैल 2024

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (शिंदे)-एनसीपी को राज ठाकरे का समर्थन

महाराष्ट्र नवनिर्वाण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार 9 अप्रैल को दादर के शिवाजी पार्क में पार्टी के गुड़ी पड़वा कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं चोरी छुपे चुनाव नही लडूंगा। चर्चा चली थी कि मैं शिंदे की शिवसेना का प्रमुख बनूंगा। यदि ऐसा होना होता तो तभी हो गया होता। मैंने स्पष्ट कर दिया था कि मुझे पार्टी (मनसे) तोड़कर कुछ नहीं करना। मैंने तय कर लिया था कि बालासाहेब ठाकरे के सिवाय किसी के हाथ के नीचे काम नहीं करूंगा। फिर भी मैंने एक को (उद्धव) मौका दिया था, लेकिन उसने समझा नहीं।

राज ने कहा कि मैं मनसे का ही प्रमुख रहूंगा। आज पार्टी को 18 साल हो गए। मैं कभी भी सीट शेयरिंग के चर्चा में शामिल नहीं हुआ। यह भी कहा गया कि मैं दूसरे सिंबल पर चुनाव लड़ूंगा। मनसे का इंजन मनसैनिकों के कष्टों से बना है। मैं दिल्ली गया तो कहा गया कि मैं दिल्ली जाने वाला पहला ठाकरे हूं, लेकिन याद दिला दूं कि बालासाहेब ठाकरे भी दिल्ली जाकर इंदिरा गांधी से मिले थे। इसलिए मुलाकात होती रहती है, चलती रहती है।

ठाकरे ने आगे कहा कि साल 1990 के आस-पास भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना का गठबंधन हुआ था। उसके बाद मेरी नजदीकियां भाजपा के साथ बढ़ीं। पार्टी के नेता रहे गोपीनाथ मुंडे, प्रमोद महाजन के साथ मेरे अच्छे संबंध थे। मैं गुजरात गया था। वहां नरेंद्र मोदी के साथ संबंध स्थापित हुए। मुझसे पूछा गया गुजरात कैसा है। इस पर मैंने कहा था कि गुजरात मे विकास हो रहा है, लेकिन महाराष्ट्र इससे ज्यादा आगे है।

मैं देश का पहला पहला व्यक्ति था, जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। जो भी अच्छा काम हुआ, मैंने उसका समर्थन किया है। धारा 370 को समर्थन करने वाला पहला ट्वीट मेरा ही था। मैंने CAA-NRC का समर्थन किया। कभी भी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।

08:04 PM9 अप्रैल 2024

लक्षद्वीप के लोग मौजूदा सरकार और सांसद से परेशान- कांग्रेस कैंडिडेट

लक्षद्वीप के कांग्रेस कैंडिडेट मुहम्मद हमदुल्ला सईद ने कहा- यहां के लोग मौजूदा सरकार और मौजूदा सांसद से परेशान हो चुके हैं। मौजूदा सांसद के कुछ न करने को लेकर लोगों में गुस्सा है। बेरोजगारी के मामले में लक्षद्वीप 43वें पायदान पर था, पर आज नंबर-1 है। इस सबके लिए सरकार और हमारा प्रशासन जिम्मेदार है।

07:49 PM9 अप्रैल 2024

चेन्नई का रोड शो ऐतिहासिक, प्रदेश ने अपना मूड बता दिया है- तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख

पीएम

लोकसभा चुनाव-2024:हेमा मालिनी पर टिप्पणी मामला-सुरजेवाला को EC का नोटिस; बैतूल से BSP उम्मीदवार की हार्टअटैक से मौत, चुनाव स्थगित
नई दिल्ली6 मिनट पहले

चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। EC ने सुरजेवाला से 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा नेता और मथुरा से कैंडिडेट हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी।

ADVERTISEMENT
Ads by

EC ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी न करें। चुनाव प्रचार के दौरान किसी को भी महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।

इससे पहले सुरजेवाला ने X पर लिखा था- पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा था कि हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है। वे हमारी बहू हैं। वीडियो एडिट कर चलाया गया है। भाजपा ने कई बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा खुद महिला-विरोधी है, इसलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्मे से देखती-समझती है और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है।

वहीं, मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। बैतूल कलेक्टर और रिटर्निंग अफसर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार आगामी तिथि घोषित होने तक इस सीट पर मतदान स्थगित किया गया है।

दरअसल, बैतूल सीट से बसपा कैंडिडेट अशोक भलावी (50) का मंगलवार 9 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हो गया। अशोक की बहू माधुरी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें बैतूल के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…

देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…

अपडेट्स
6 मिनट पहले

RJD की पहली लिस्ट, 22 नाम, मीसा पाटलिपुत्र तो रोहिणी सारण से लड़ेंगी
RJD ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी की ओर से पहली बार प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।इसमें लालू यादव की दो बेटियों के नाम हैं।पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ेंगी। बक्सर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, दरभंगा से ललित यादव, हाजीपुर सुरक्षित से शिवचंद्र राम, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अशरफ अली फातमी, शिवहर से रितु जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है।

09:10 PM
9 अप्रैल 2024

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (शिंदे)-एनसीपी को राज ठाकरे का समर्थन

महाराष्ट्र नवनिर्वाण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार 9 अप्रैल को दादर के शिवाजी पार्क में पार्टी के गुड़ी पड़वा कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं चोरी छुपे चुनाव नही लडूंगा। चर्चा चली थी कि मैं शिंदे की शिवसेना का प्रमुख बनूंगा। यदि ऐसा होना होता तो तभी हो गया होता। मैंने स्पष्ट कर दिया था कि मुझे पार्टी (मनसे) तोड़कर कुछ नहीं करना। मैंने तय कर लिया था कि बालासाहेब ठाकरे के सिवाय किसी के हाथ के नीचे काम नहीं करूंगा। फिर भी मैंने एक को (उद्धव) मौका दिया था, लेकिन उसने समझा नहीं।

राज ने कहा कि मैं मनसे का ही प्रमुख रहूंगा। आज पार्टी को 18 साल हो गए। मैं कभी भी सीट शेयरिंग के चर्चा में शामिल नहीं हुआ। यह भी कहा गया कि मैं दूसरे सिंबल पर चुनाव लड़ूंगा। मनसे का इंजन मनसैनिकों के कष्टों से बना है। मैं दिल्ली गया तो कहा गया कि मैं दिल्ली जाने वाला पहला ठाकरे हूं, लेकिन याद दिला दूं कि बालासाहेब ठाकरे भी दिल्ली जाकर इंदिरा गांधी से मिले थे। इसलिए मुलाकात होती रहती है, चलती रहती है।

ठाकरे ने आगे कहा कि साल 1990 के आस-पास भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना का गठबंधन हुआ था। उसके बाद मेरी नजदीकियां भाजपा के साथ बढ़ीं। पार्टी के नेता रहे गोपीनाथ मुंडे, प्रमोद महाजन के साथ मेरे अच्छे संबंध थे। मैं गुजरात गया था। वहां नरेंद्र मोदी के साथ संबंध स्थापित हुए। मुझसे पूछा गया गुजरात कैसा है। इस पर मैंने कहा था कि गुजरात मे विकास हो रहा है, लेकिन महाराष्ट्र इससे ज्यादा आगे है।

मैं देश का पहला पहला व्यक्ति था, जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। जो भी अच्छा काम हुआ, मैंने उसका समर्थन किया है। धारा 370 को समर्थन करने वाला पहला ट्वीट मेरा ही था। मैंने CAA-NRC का समर्थन किया। कभी भी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।

08:04 PM
9 अप्रैल 2024

लक्षद्वीप के लोग मौजूदा सरकार और सांसद से परेशान- कांग्रेस कैंडिडेट
लक्षद्वीप के कांग्रेस कैंडिडेट मुहम्मद हमदुल्ला सईद ने कहा- यहां के लोग मौजूदा सरकार और मौजूदा सांसद से परेशान हो चुके हैं। मौजूदा सांसद के कुछ न करने को लेकर लोगों में गुस्सा है। बेरोजगारी के मामले में लक्षद्वीप 43वें पायदान पर था, पर आज नंबर-1 है। इस सबके लिए सरकार और हमारा प्रशासन जिम्मेदार है।

07:49 PM
9 अप्रैल 2024

चेन्नई का रोड शो ऐतिहासिक, प्रदेश ने अपना मूड बता दिया है- तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा- प्रधानमंत्री जब चेन्नई आए तो लोगों ने उनका उसी तरह स्वागत किया, जैसे उनका बेटा आया हो। चेन्नई के लोगों ने पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया। रोड शो में तमिलनाडु ने अपना मूड बता दिया है। लोग बहुत उत्साहित हैं। यह 19 अप्रैल होने वाली वोटिंग में दिखेगा।

07:40 PM
9 अप्रैल 2024

अमित शाह को असम में रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के तिनसुकिया में रोड शो किया। इसमें मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी मौजूद थे।

07:37 PM
9 अप्रैल 2024

देश और यूपी में कांग्रेस खत्म, पार्टी की हर जिम्मेदारी स्वीकार- अपर्णा यादव
भाजपा नेता और दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मुझे स्वीकार है। कांग्रेस देश और उत्तर प्रदेश में करीब-करीब खत्म है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबर्दस्त बहुमत मिलेगा।

06:42 PM
9 अप्रैल 2024

चेन्नई में मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में रोड शो कर रहे हैं। मोदी के साथ तमिलनाडु के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन मौजूद हैं। भाजपा ने अन्नामलाई को कोयंबटूर और तमिलिसाई को साउथ चेन्नई से टिकट दिया है।

06:37 PM
9 अप्रैल 2024

हम चीन के इलाकों के नाम बदल दें तो क्या वे भारत का हिस्सा हो जाएंगे- राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (9 अप्रैल) को अरुणाचल प्रदेश के नामसाई पहुंचे थे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। चीन की तरफ से अरुणाचल के 30 इलाकों के नाम बदलने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि चीन के इलाकों के नाम बदल दिए जाएं तो क्या वे इलाके भारत के हिस्सा हो जाएंगे।

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर राजनाथ ने कहा कि कोई भारत के सम्मान और स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है तो देश अब इसका जवाब देने की क्षमता रखता है।

रक्षा मंत्री के मुताबिक, चीन को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वे हमारे राज्य में स्थानों के नाम बदलकर अरुणाचल प्रदेश पर दावा कर सकते हैं। मेरा मानना है कि इस तरह के कामों से भारत और चीन के बीच संबंध खराब होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी जी कहते थे कि हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जीवन में दोस्त बदल सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं।

06:09 PM
9 अप्रैल 2024

चुनाव आयोग ने कहा- बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर GPS लगेगा

चुनाव आयोग ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगेगा, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों को ये बता दिया गया है।

चुनाव आयोग के एक अफसर ने बताया कि GPS से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही ये सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाते वक्त भी उनमें कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

चुनाव आयोग ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। आयोग ने सोमवार 8 अप्रैल को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉइट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किया है।

वहीं, निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में 100 और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) को तैनात करने निर्देश दिया है। आयोग ने ये भी कहा कि 15 अप्रैल या उससे पहले कंपनियों की तैनाती कराई जाए। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 45 कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात करेगी।

नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा- प्रधानमंत्री जब चेन्नई आए तो लोगों ने उनका उसी तरह स्वागत किया, जैसे उनका बेटा आया हो। चेन्नई के लोगों ने पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया। रोड शो में तमिलनाडु ने अपना मूड बता दिया है। लोग बहुत उत्साहित हैं। यह 19 अप्रैल होने वाली वोटिंग में दिखेगा।

07:40 PM9 अप्रैल 2024

अमित शाह को असम में रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के तिनसुकिया में रोड शो किया। इसमें मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी मौजूद थे।

07:37 PM9 अप्रैल 2024

देश और यूपी में कांग्रेस खत्म, पार्टी की हर जिम्मेदारी स्वीकार- अपर्णा यादव

भाजपा नेता और दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मुझे स्वीकार है। कांग्रेस देश और उत्तर प्रदेश में करीब-करीब खत्म है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबर्दस्त बहुमत मिलेगा।

06:42 PM9 अप्रैल 2024

चेन्नई में मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में रोड शो कर रहे हैं। मोदी के साथ तमिलनाडु के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन मौजूद हैं। भाजपा ने अन्नामलाई को कोयंबटूर और तमिलिसाई को साउथ चेन्नई से टिकट दिया है।

06:37 PM9 अप्रैल 2024

हम चीन के इलाकों के नाम बदल दें तो क्या वे भारत का हिस्सा हो जाएंगे- राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (9 अप्रैल) को अरुणाचल प्रदेश के नामसाई पहुंचे थे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। चीन की तरफ से अरुणाचल के 30 इलाकों के नाम बदलने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि चीन के इलाकों के नाम बदल दिए जाएं तो क्या वे इलाके भारत के हिस्सा हो जाएंगे।

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर राजनाथ ने कहा कि कोई भारत के सम्मान और स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है तो देश अब इसका जवाब देने की क्षमता रखता है।

रक्षा मंत्री के मुताबिक, चीन को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वे हमारे राज्य में स्थानों के नाम बदलकर अरुणाचल प्रदेश पर दावा कर सकते हैं। मेरा मानना है कि इस तरह के कामों से भारत और चीन के बीच संबंध खराब होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी जी कहते थे कि हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जीवन में दोस्त बदल सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं।

06:09 PM9 अप्रैल 2024

चुनाव आयोग ने कहा- बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर GPS लगेगा

चुनाव आयोग ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगेगा, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों को ये बता दिया गया है।

चुनाव आयोग के एक अफसर ने बताया कि GPS से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही ये सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाते वक्त भी उनमें कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

चुनाव आयोग ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। आयोग ने सोमवार 8 अप्रैल को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉइट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किया है।

वहीं, निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में 100 और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) को तैनात करने निर्देश दिया है। आयोग ने ये भी कहा कि 15 अप्रैल या उससे पहले कंपनियों की तैनाती कराई जाए। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 45 कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024