देशभर में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से कई इलाकों में गर्मी के मौसम में बारिश और ओले देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल और उज्जैन में बुधवार को दोपहर बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। वहीं शाजापुर और भोपाल के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। यूपी के कानपुर में तेज बारिश हुई। राजस्थान के धौलपुर में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार (10 अप्रैल) को महाराष्ट्र के कई जिलों में ओले गिरने की संभावना है। यहां मंगलवार को भी बारिश-ओले देखने को मिले, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई थी।
वहीं, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बरसात का दौर 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में 13 और 14 अप्रैल को बर्फबारी हो सकती है।
एक तरफ जहां देश में बारिश के दौर से कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी जहां बारिश न होने के कारण तेज गर्मी का असर जारी है। हरियाणा के सिरसा में गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यहां 3 दिन बाद बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्यों में मौसम का हाल…
मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से बारिश-ओले का दौर जारी है। ऐसा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से हो रहा है। बुधवार को भी भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भोपाल, शाजापुर में ओले भी गिरे। पूरी खबर पढ़ें…
उत्तर प्रदेश: कानपुर में आंधी के साथ तेज बारिश, 5 दिन ऐसा मौसम रहने की संभावना
यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि गरज-चमक के साथ तेज आंधी भी चल सकती है। आने वाले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कानपुर में शाम होते ही धूल भरी आंधी के बाद बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ें…
राजस्थान के धौलपुर में बारिश और ओले गिरे, जयपुर में बादल छाने के साथ चली धूलभरी हवा
राजस्थान में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव शुरू हो गया है। कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद मौसम में बदल गया। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश शुरू हो गई। 3:45 बजे तक कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश होती रही। राजाखेड़ा के नादोली गांव में बारिश से पहले 3 से 4 मिनट तक ओले गिरे। पढ़ें पूरी खबर…
हरियाणा: 3 दिन बाद बारिश की संभावना, किसानों के लिए अलर्ट जारी; 40 KM स्पीड से हवाएं चलेंगी