प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऋषिकेश में चुनावी सभा करने पहुंचे। मंच पर डमरू बजाकर सभा में आई भीड़ का स्वागत किया। गढ़वाली भाषा में सभी को प्रणाम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकारें रहीं, दुश्मनों ने फायदा उठाया, आतंकवाद ने पैर पसारे। आज मजबूत सरकार घर में घुसकर आतंकवादियों को मारती है।
PM बोले, “मां गंगा के तट से आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं, जब उत्तराखंड आता हूं तो अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेता हूं, तमिलनाडु के लोग भी कह रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार। आज बाबा केदार की भूमि में हूं तो यहां भी लोग कह रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार।”
अपडेट्स
पीएम बोले- कांग्रेस विकास-विरासत विरोधी है
पीएम ने कहा- लोग मेरे खिलाफ कुछ भी बोलते जा रहे हैं। जब मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो विपक्षी लोग कहते हैं भ्रष्टचार कराओ। आप बताओ मैं सही कर रहा हूं न। क्या भ्रष्टाचार हटना चाहिए या नहीं, आप मेरा सहयोग करो, मैं देश से भ्रष्टाचार साफ कर दूंगा। कांग्रेस परिवार के साथ चलती है, मेरा परिवार देश है, आप सब हैं।
मैंने उत्तराखंड की महिलाओं की पीड़ा को देखा है, जिन्हें पानी और लकड़ी के लिए दूर जाना पड़ता था। आज स्थिति बदल गई है, सभी के घरों में पानी-गैस पहुंच रही है। धामी सरकार शानदार काम कर रही है, कांग्रेस विकास और विरासत विरोधी है।
पीएम बोले- घर जाकर राम मंदिर आने का निमंत्रण दिया था, कांग्रेस के लोग नहीं आए
पीएम ने कहा- कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है। लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है। कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया था। घर जाकर निमंत्रण दिया था, लेकिन नहीं आए। कई अड़चनें आईं। लेकिन राम मंदिर बना। उत्तराखंड के लिए अच्छा करना हमारा दायित्व है। उत्तराखंड की धरती ब्रह्मकमल की है, यह कमल खिलना चाहिए। मेरा पल-पल आपके नाम है। मेरी गारंटी है 24/7 आपके लिए काम करूं। आप लोग उत्तराखंड की पांचों सीटों के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं।
मोदी बोले- कांग्रेस की सरकार में लोगों का पैसा बिचौलिए खा जाते थे
पीएम ने कहा- जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जाता है। ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।
पीएम बोले- भारत का तिरंगा युद्ध में सुरक्षा की गारंटी
पीएम ने कहा- आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया। तीन तलाक के खिलाफ काननू बना। महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33% आरक्षण मिला।सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला।
मोदी बोले- कांग्रेस सरकार में सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट की कमी थी
पीएम ने मंच से कहा- कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी। दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था। ये भाजपा है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की। आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं।
पीएम ने कहा- आध्यात्मिक सुख और पर्यटन सब ऋषिकेश में है
पीएम ने कहा- ऋषिकेश की भूमि की विदेशों में भी ताकत है, यहां राफ्टिंग-कैंपिंग सब कुछ है, आध्यात्मिक सुख और पर्यटन सब ऋषिकेश में है, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है, मानसखंड के तहत मंदिरों का विकास हो रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा से आदिकैलाश के दर्शन किये जा रहे हैं। चारों धामों को हाईवे से जोड़ा जा रहा है। देशभर से आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
पीएम बोले- आपकी इजाजत हो तो बोलना शुरू करूं
पीएम ने कहा- मुझे जो लोग देख नहीं पा रहे हैं वो सुनकर अपना उत्साह दिखाएं। मैं कभी भी उत्तराखंड के त्याग को भूल नहीं सकता। आपकी इजाजत है तो बोलना शुरू करूं। आज सीमा आधुनिक सड़क और सुरंग बन रही है।
पीएम को सुनने पहुंचे हजारों लोग
आईडीपीएल हॉकी मैदान में हो रही जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पीएम को सुनने पहुंचे हैं। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
23 विधानसभा सीटों से डेढ़ लाख लोगों को लाने का लक्ष्य
ऋषिकेश के IDPL हॉकी मैदान में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है। PM मोदी मंच से जनता को संबोधित करेंगे। पंडाल करीब 7 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा है। तीन लोकसभा सीटों के तहत आने वाली 23 विधानसभा सीटों से डेढ़ लाख लोगों को इकट्ठा किया जाएगा। इसके लिए हर विधानसभा से पांच-पांच हजार कार्यकर्ता जुटाने को कहा गया है। हर विधानसभा में एक-एक बैठक कर कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है।
ऋषिकेश से गढ़वाल की 3 लोकसभा सीटों को साधेंगे मोदी
ऋषिकेश में PM मोदी रैली कर बीजेपी गढ़वाल की तीन लोक सभा सीटों को साधेंगे। ऋषिकेश हरिद्वार विधानसभा सीट के तहत आता है, लेकिन इसी से लगी हुई पौड़ी और टिहरी लोकसभा सीट भी है। इन दोनों लोकसभा सीट से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को यहां लाया जा रहा है। मोदी ऋषिकेश से जनसभा कर इन तीनों लोकसभा में अपना संदेश देंगे। इसलिए बीजेपी ने रैली के लिए ऋषिकेश को चुना है।
8 SP समेत 1200 पुलिसकर्मी तैनात
पीएम मोदी के रैली में पहुंचने से पहले और बाद तक 1200 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 8 पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 83 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक, 17 महिला उपनिरीक्षक, 348 हेड कॉन्स्टेबल, 70 महिला कॉन्स्टेबल, 223 कॉन्स्टेबल, 2 कंपनी पीएसी, 2 प्लाटून, 1 सेक्शन और ATS टीम की तैनाती है।