Headlines

हरियाणा में स्कूल बस पलटी, 8 बच्चों की मौत:15 से ज्यादा घायल, नशे में था ड्राइवर, फिटनेस भी एक्सपायर, ईद की छुट्‌टी नहीं की

महेंद्रगढ़ में हादसे के बाद मौके पर मौजूद बच्चे और अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार सुबह प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है।

महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल ईद पर छुट्‌टी के बाद भी खुला था। गुरुवार सुबह बस करीब 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच गांव उन्हानी के पास हादसा हो गया।

5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 3 ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में मरने वाले 6 बच्चों की पहचान हुई है, जबकि 2 की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में सत्यम (16), युवराज (14), यशु, अंशु, वंश (14) और रिकी (15) शामिल हैं।

महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे की घटना है। ड्राइवर के शराब के नशे में होने की सूचना है। हम उसका मेडिकल करवा रहे हैं। वह ज्यादा तेज गति से स्कूल बस चला रहा था। जिस वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई।

हादसे के बाद की PHOTOS…

हादसे के बाद कई बच्चे सड़क पर पड़े हुए थे। उनके शरीर से खून निकल रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें संभाला।
इसे हादसे में स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। सभी शीशे टूट चुके थे। इसे क्रेन के जरिए साइड किया गया।
हादसे का पता लगते ही बच्चों के परिजन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बस को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई स्कूल बस। परिवहन मंत्रालय के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के अनुसार इस स्कूल बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर है।
हादसे की सूचना के तुरंत बाद मौके पर अस्पताल से एंबुलेंस पहुंचीं। जिनमें घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

SP बोले- डॉक्यूमेंट पूरे न होने के बारे में भी जांच की जाएगी
ईद की सरकारी छुट्‌टी होने पर स्कूल लगे होने पर SP ने कहा कि इस बारे में स्कूल अथॉरिटी से संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान देखेंगे कि इस मामले में स्कूल की क्या जिम्मेदारी बनती है, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ी के डॉक्यूमेंट पूरे न होने के बारे में भी जांच की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- कुछ बच्चे बस पलटने के बाद सड़क पर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी ज्यादा था। बस अनबैलेंस होकर पलटी, फिर पेड़ से टकरा गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जैसे-तैसे बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। कुछ बच्चे बस पलटने के बाद बाहर सड़क पर आ गिरे। कई बच्चों की इसमें डेथ हुई है। कुछ बच्चे घायल भी हैं।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी।

शिक्षा मंत्री बोलीं- ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक पर कार्रवाई होगी
वहीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के मात्रिका अस्पताल में भर्ती 12 बच्चों से मिलने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इनमें एक बच्ची सिर पर ज्यादा चोट होने के कारण ICU में है। डॉक्टर से बात हुई है, उनका कहना है कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। सबसे बड़ी लापरवाही तो ये है कि आज अवकाश के दिन स्कूल कैसे खुल गया और एक लापरवाह ड्राइवर के हाथ में 50 जिंदगी थमा दी। इसमें ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें और नियमों का पालन करें। बच्चों की तरह खुद भी निजी स्कूल संचालक संस्कार सीखे।

रेवाड़ी के मात्रिका अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों से मिलने पहुंचीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा।

बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर
परिवहन मंत्रालय के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के अनुसार इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं हैं। फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था।

परिवहन मंत्रालय के ऑफिशियल मोबाइल ऐप पर बस की जानकारी।

भाजपा नेता का है स्कूल
कनीना में स्थित ये स्कूल करीब 22 साल पुराना है, जो 12वीं कक्षा तक संचालित है। इस स्कूल के मालिक भाजपा नेता राजेंद्र लोढ़ा हैं। वे नगर पालिका कनीना के 3 बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसमें एक बार भाजपा तो एक बार इनेलो को समर्थन दिया था। एक बार वह निर्दलीय के तौर पर अध्यक्ष रहे।

इन नेताओं ने घटना पर जताया दुख
इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के CM नायब सैनी, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और इनेलो नेता अभय चौटाला समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024