Headlines

कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर जारी:फारसीपोरा इलाके में एक आतंकवादी मारा गया, एक को सुरक्षाबलों ने घेरा

2 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे CRPF के जवानों ने घेर लिया है।

पुलिस ने बताया कि फारसीपोरा बेल्ट में पुलिस और आर्मी की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही थीं। एक संदिग्ध जगह पर छानबीन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था।

मारे गए आतंकी की बॉडी भी रिकवर कर ली गई है। उसकी पहचान दानिश ऐजाज शेख (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह श्रीनगर के अहमदनगर का रहने वाला है। 27 मार्च को उसके लापता होने की सूचना मिली थी।

इससे पहले पुलवामा में अरिहाल गांव में 1 दिसंबर 2023 को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी एक आतंकी को मार गिराया गया था।

गुरुवार को शुरू हुए सर्च ऑपरेशन की तस्वीरें…

मारे गए आतंकवादी की बॉडी एनकाउंटर शुरू होने के करीब 4 घंटे बाद रिकवर हुई।
मौके पर CRPF के IGP और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी इसी गाड़ी के आसपास छिपे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
एनकाउंटर के लिए मौके पर पुलिस के साथ CRPF के जवान भी पहुंचे।
आतंकवादियों से एनकाउंटर के बीच CRPF की बख्तर बंद गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं।

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के कई स्लीपर सेल एक्टिव
जम्मू-कश्मीर में चुनावों से पहले माहौल बिगाड़ने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन साजिश रच रहे हैं। इस मंसूबे को लेकर लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जुनैद अहमद बट कुलगाम में छिपा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता लगा है कि आने के बाद उसने स्लीपर सेल के गुर्गों के साथ बैठक भी की है।

कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने हाल ही में एक सैटेलाइट फोन से हो रही बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। इससे पता चला कि कश्मीर पहुंच चुके जुनैद ने अपने स्लीपर सेल से जुड़े गुर्गों को 31 मार्च को कुलगाम के गांव नौबल में एक आतंकी के घर बुलाया था। तब बड़े बगीचे में स्लीपर सेल से जुड़े 6 लोग मौजूद थे। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी। इस मीटिंग की सूचना गृह मंत्रालय को दी गई है। इसके बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

रक्षा मंत्री ने कहा था- आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे​​​​

राजनाथ सिंह ने 5 अप्रैल को कहा था कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो भारत उन्हें मारने के लिए पड़ोसी देश में घुस जाएगा।

राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी ब्रिटेन के गार्जियन अखबार में पब्लिश रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या की। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024