Headlines

जमीन घोटाला, दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर पहुंची ED:सीएम ने जांच एजेंसी को मेल किया, लिखा- 31 जनवरी को पूछताछ करें

जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने ED सोमवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। वे यहां नहीं मिले। एजेंसी यहां जरूरी कागजात खंगाल रही है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि हेमंत सोरेन ED को ईमेल पर पूछताछ के लिए समय दिया है। इसमें लिखा- 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए सीएम तैयार हैं। ED की कार्रवाई अलोकतांत्रिक है।

वहीं, ED की कार्रवाई के विरोध में JMM कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी इलाके से सीएम हाउस होते हुए राजभवन के लिए निकले। ED और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इससे पहले सुबह खबर आई थी कि झारखंड के मुख्यमंत्री का कहीं पता नहीं चल रहा। वे 27 जनवरी की रात 11:30 बजे दिल्ली स्थित आवास पहुंचे थे। देर रात उन्होंने पार्टी नेताओं और करीबियों के साथ बैठक भी की थी। वे अपने पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आवास पर भी नहीं है।

इस पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें आज्ञा माननी चाहिए। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है। मैं ये बात कई बार व्यक्त कर चुका हूं। कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी।

इधर, इस बात की भी चर्चा है कि सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है। इसे देखते हुए झारखंड में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। रांची स्थित CM हाउस के अलावा भाजपा ऑफिस और बड़े नेताओं के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां भी रद्द कर दी गई हैं।

झारखंड में CM हाउस और भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024