रीवा में 6 साल का बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है। मौके पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है।
मामला रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है। बच्चे का मयूर उर्फ मयंक (6) पिता विजय आदिवासी है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया।
इधर, बारिश होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। बोरवेल के गड्ढे को तिरपाल से ढंक दिया गया है। साथ ही बोरवेल के आसपास बारिश का पानी जमा नहीं हो इसके उपाय किए जा रहे हैं।
लाइव अपडेट्स
मयंक को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद हैं।
बच्चे तक लगातार पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
बच्चे से संपर्क करने की कोशिश
रेस्क्यू टीम बोरवेल के गडढे में गिरे बच्चे से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है।
गडढे की गहराई मापने में जुटी रेस्क्यू टीम