Headlines

पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या:​​​​​​​डिंडौरी में नापित की मौत मामले में खुलासा, सबूत छुपाने कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोया

डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की हत्या उसके पति मनीष शर्मा ने की थी। उसने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी को मार डाला। पुलिस इस मामले में 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।

डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबूत को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी है।

डीआईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस और भी बिंदुओं पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

खुद को नॉमिनी बनाना चाहता था आरोपी पति

डीआईजी ने बताया कि निशा नापित ने 2020 में मनीष शर्मा से मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी। बाद में उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहा। मनीष शर्मा उन्हें परेशान करता था। साथ ही में उनकी सर्विस बुक और सारे बैंक अकाउंट्स में खुद का नॉमिनी बनाना चाहता था। क्योंकि SDM निशा को उनपर भरोसा नहीं था, इसलिए वह इनकार करती रही।

इन्ही सब कारणों के चलते ये कुछ दिन पहले ही SDM के आवास पर आया था। पति है इसलिए आना-जाना लगा रहता हैं। बाद में किसी बात को लेकर तकिया से मुंह दबाकर उनकी सांस रोक दी। इससे उनकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी पति ने बेडशीट,तकिए और अन्य जो भी कपड़े थे उनको वॉशिंग मशीन में धोकर सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। एसपी अखिल पटेल खुद इस मामले को लीड कर रहे थे इसलिए आरोपी सबूत नष्ट नहीं कर पाया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए। हमारे पास पर्याप्त एविडेंस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024