Headlines

लोकसभा चुनाव-2024:मोदी बोले- TMC ने बंगाल को घुसपैठियों-गुंडों को पट्टे पर दिया; कांग्रेस की 16वीं लिस्ट, झारखंड से 3 नाम घोषित

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और TMC पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पूरा देश डरा हुआ है, क्योंकि TMC ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है।

मोदी ने कहा- TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीबों अपनी मर्जी के मुताबिक घूमने की आजादी नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव उन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में ये लोग TMC के गुलाम नहीं हैं। टीएमसी, जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि TMC ने बंगाल में रामनवमी समारोह का फिर विरोध किया था, लेकिन सच्चाई की जीत हुई। कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में जुलूस निकालने की परमिशन दे दी है।

मोदी ने कहा, ”टीएमसी को अब लग रहा है कि मोदी ने अब योजनाओं को हर गरीब के दरवाजे तक पहुंचाने की गारंटी दे दी है। मोदी की गारंटी से राज्य को लाभ मिलेगा, तो राज्य की जनता का विकास होगा और टीएमसी की दुकान बंद हो जाएगी, इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। लेकिन बंगाल की जनता मेरी गारंटी से वाकिफ है।”

इधर, कांग्रेस ने अपनी 16वीं लिस्ट जारी की। जिसमें झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है।

देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें…

लाइव अपडेट्स

28 मिनट पहले

झारखंड: कांग्रेस ने कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी की, इसमें 3 नाम

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 3 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक दीपिका पांडे सिंह गोड्डा से चुनाव लड़ेंगी। चतरा से कृष्णा नंद त्रिपाठी और धनबाद से अनुपमा सिंह को टिकट दिया गया है।

48 मिनट पहले

हरियाणा: जननायक जनता पार्टी ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया

जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा के लिए पांच लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, विधायक नैना चौटाला को हिसार से मैदान में उतारा है। पढ़ें पूरी खबर…

57 मिनट पहले

पश्चिम बंगाल : ममता बोलीं- BJP सरकार बनी तो आप अपनी पहचान खो देंगे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है- बीजेपी बंगाल में (सत्ता में) नहीं आएगी। वे जीतेंगे नहीं। वे एनआरसी, यूसीसी लाएंगे और आप सभी अपनी पहचान खो देंगे। वे आपके सभी अधिकार छीन लेंगे, इसलिए अगर आप देश को बचाना चाहते हैं, तो टीएमसी को वोट दें। हम पूरे देश में अपने सभी दोस्तों (इंडी गठबंधन) के साथ सरकार बनाएंगे, लेकिन बंगाल में टीएमसी एकमात्र पार्टी है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ती है, इसलिए अपना वोट टीएमसी को दें।

04:59 PM16 अप्रैल 2024

पश्चिम बंगाल : रायगंज में पीएम मोदी की रैली, कहा- बंगाल पर शासन करने वाले इसे पीछे ले गए

पीएम मोदी ने बालुरघाट के बाद पश्चिम बंगाल रायगंज में जनसभा की। जहां उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल पर शासन किया, वे राज्य को पीछे ले गए। TMC ने रोहिंग्याओं को बंगाल की डेमोग्राफी बदलने की इजाजत दे दी है।

पीएम ने कहा- ”बंगाल में दो दिन पहले पोहेला बोइशाख के साथ नया साल शुरू हुआ। कल रामनवमी मनाई जाएगी। रायगंज का कहना है कि ये नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है, आज हर कोई कह रहा है- 4 जून 400 पार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024